लाइव मैच में Sarfaraz Khan की इस हरकत पर भड़के अंपायर और कीवी बल्लेबाज, पहले लगाई फटकार, फिर रोहित से की शिकायत

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने कुछ ऐसा किया, जिससे अंपायरों को बीच में आकर मैच रोकना पड़ा। इतना ही नहीं, सरफराज को लेकर कप्तान रोहित से भी शिकायत की गई।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Daryl Mitchell, Sarfaraz Khan, ind vs nz

Sarfaraz Khan: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहा है। इस मैच में मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी की। मैच के दौरान भारतीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने कुछ ऐसा किया, जिससे अंपायरों को बीच में आकर मैच रोकना पड़ा। इतना ही नहीं, सरफराज को लेकर कप्तान रोहित शर्मा से भी शिकायत की गई। आइए जानते हैं कि मामला क्या है?

Sarfaraz Khan को लेकर अंपायर से की गई शिकायत

 Daryl Mitchell, Sarfaraz Khan, ind vs nz

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम की बल्लेबाज के दौरान सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने उनकी खूब स्लेजिंग भी की। भारतीय बल्लेबाज की इस हरकत की वजह से उनका ध्यान भटक रहा था। ऐसे में जब ऑलराउंडर डेरिल मिशेल मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने अंपायर से इसकी शिकायत की। अंपायर से ही नहीं बल्कि उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा से भी सरफराज की शिकायत की।

रोहित शर्मा को पसंद नहीं मिशेल कि शिकायत

 Daryl Mitchell, Sarfaraz Khan, ind vs nz

हालांकि, अंपायर से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के खिलाफ डेरिल मिशेल की शिकायत कप्तान रोहित शर्मा को पसंद नहीं आई। क्योंकि टेस्ट मैचों में अक्सर देखा जाता है कि फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी अक्सर विरोधी टीम को जल्द से जल्द ध्वस्त करने के लिए ऐसी रणनीति का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस मामले में डेरिल मिशेल की अंपायर से शिकायत वाला मामला भारतीय खेमे को रास नहीं आया। हालांकि, मैच में हुई इस घटना ने सभी का ध्यान खींचा है।

ऐसा रहा है अब तक मैच का हाल

अब मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। इस दौरान सबसे ज्यादा रन डेरिल मिशेल ने बनाए। उन्होंने 82 रनों की पारी खेली। जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनके बाद सबसे ज्यादा रन बिल यंग ने 71 रन बनाए और चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं भारत की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किये। दूसरे छोर से उनका साथ देते हुए वॉशिंगटन सुंदर ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किये।

ये भी पढ़िए :IPL 2025 में 5 करोड़ से ज्यादा नहीं थी इन खिलाड़ियों की कीमत, फिर भी 10 करोड़ से ज्यादा पर हुए रिटेन

IND vs NZ Daryl Mitchell Sarfaraz Khan Rohit Sharma