IND vs SA: डरबन में चमकेगा सूर्या का सितारा, या घर में एडन मार्कराम देंगे जख्म, जानिए पहले टी20 से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

IND vs SA: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज गंवा देने के बाद भारतीय टीम अपने अगले मिशन के लिए दक्षिण अफ्रीका निकल गई है। दोनों टीमों के बीच चार मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA

IND vs SA: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज गंवा देने के बाद भारतीय टीम अपने अगले मिशन के लिए दक्षिण अफ्रीका निकल गई है। दोनों टीमों के बीच चार मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारत और प्रोटियाज टीम 29 जून को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी।

दोनों टीमों का लक्ष्य पहला मैच जीतकर सीरीज की शानदार शुरुआत करना होगा, जिसके चलते डरबन में होने वाली इस भिड़ंत में कांटे की टक्कर देखने को मिलन तय है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं IND vs SA पहले टी20 मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में….

जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेंगे सूर्या 

जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेंगे सूर्या 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को घरेलू टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर भारतीय फैंस के जख्मों पर मरहम लगाना चाहेंगे। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है।

जून में भारतीय टीम ने तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका दौरा किया था, जिसमें उसके हाथ 3-0 से जीत लगी। लिहाजा, अब सूर्यकुमार यादव इसी लय के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे। मालूम हो कि बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को रेस्ट देकर वी. वी. लक्ष्मण को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी है। 

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें

रमनदीप सिंह 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 वर्षीय बल्लेबाज रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। उनके घरेलू क्रिकेट के धमाकेदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल किया। अगर वह पहले मैच का हिस्सा बनते हैं तो सभी की नजरें उन पर होंगी कि वह अपने डेब्यू मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

संजू सैमसन 

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने 40 गेंदों पर शतकीय पारी खेल बवाल काट दिया। ऐसे में फैंस यह देखने के लिए उत्साहित होंगे कि वह अफ्रीकी पिचों पर ऐसी बल्लेबाजी कर पाते हैं या नहीं।

अभिषेक शर्मा 

जिम्बाब्वे दौरे पर पदार्पण करने वाले अभिषेक शर्मा ने अब तक अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं दिखाई है। हाल ही में खेले गए आईसीसी इमर्जिंग एशिया कप में उन्होंने विस्फोटक पारियां खेलीं, लेकिन चार मैचों में वह सिर्फ एक अर्धशतक ही बना पाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चारों मुकाबलों मे शानदार पारी खेल अभिषेक शर्मा अपनी उपयोगिता साबित करने की कोशिश करेंगे। 

IND vs SA: पिच-वेदर रिपोर्ट 

IND vs SA पिच-वेदर रिपोर्ट 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा। बात की जाए इस मैच की पिच की तो यह हाई-स्कोरिंग ग्राउंड रहा है। इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है। हालांकि, तेज गेंदबाजों को भी यह काफी मदद मिलती है।

ऐसे में बल्लेबाजों और पेसर्स के बीच कड़ी जंग देखने को मिल सकती है। नजर डाली जाए मौसम के हाल पर तो बारिश होने की 10 प्रतिशत संभावना है। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 31 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।  

IND vs SA टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स 

IND vs SA टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स 

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच अब तक 27 टी20 मुकाबले खेले गए, जिसमें दोनों टीमों की बराबरी टक्कर हुई है। टीम इंडिया ने 15 मैच अपने नाम किए, जबकि 11 मुकाबले प्रोटियाज़ टीम ने जीते। एक मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका। हालांकि, अफ्रीका घर पर तीन बार ही भारत को मात दे पाई है। लिहाजा, एक बार फिर दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देगी। 

पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, विजय कुमार। 

यह भी पढ़ें: Ricky Ponting की भविष्यवाणी, बताया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कितने मैच जीतेगी टीम इंडिया

यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों को T20 नहीं, बल्कि Border Gavaskar Trophy का होना चाहिए था हिस्सा, एक ने हर मौके पर मारा चौका

Sanju Samson abhishek sharma Aiden Markram IND VS SA Suryakumar Kumar