Team India : टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवा दी। इस हार के बाद भारत का घरेलू मैदान पर वर्चस्व खत्म हो गया। इसके साथ ही भारत का 24 साल से टेस्ट क्रिकेट में सूपड़ा साफ होने का रिकॉर्ड भी टूट गया। ऐसे में टीम इंडिया कीवी टीम से बेइज्जती का बदला जरूर लेना चाहेगी। लेकिन फिलहाल दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं है।
दोनों टीमों के बीच करीब 1 साल से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट की सीरीज नहीं हुई है। लेकिन जनवरी 2026 में दोनों टीमें व्हाइट बॉल क्रिकेट में भिड़ेंगी। इस सीरीज के साथ ही मेन इन ब्लू घरेलू मैदान पर मिली बेइज्जती का बदला ले सकेगी। लेकिन व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारत की टीम में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। टीम में ऊपर से लेकर नीचे तक काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। कैसी होगी ये टीम, आइए आपको बताते हैं
न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India का टी20 दल कैसा हो सकता है ?
FTP के मुताबिक, जनवरी 2026 में टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज खेलेगी। सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की बात करें तो इस साल टी20 वर्ल्ड कप का साल होगा, इसलिए भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। खासकर, सीनियर खिलाड़ी को लेकर किसी बदलाव की संभावना कम है। यानी जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या का टीम में होना पूरी तरह से तय है। यह भी लगभग तय है कि सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे।
वनडे टीम में कई बदलाव होंगे
इसके साथ ही नए खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ नए खिलाड़ी भी देखने को मिल सकते हैं। इनमें नीतीश कुमार रेड्डी और रमनदीप सिंह शामिल हैं। बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वॉशिंगटन सुंदर का साथ देंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अगर भारत (Team India ) की टीम की बात करें तो यह टीम काफी बदली हुई नजर आएगी।
दरअसल, चैंपियन ट्रॉफी 2025 के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी वनडे में सक्रिय रहेंगे। इसकी संभावना कम है। क्योंकि चैंपियन ट्रॉफी के बाद सबसे बड़ा वनडे टूर्नामेंट वनडे विश्व कप 2027 होना है। रोहित-विराट के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं इसको लेकर सवालिया निशान बना हुआ है । ऐसे में युवा खिलाड़ियों और नए कप्तानों को तैयार करना होगा।
शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी
अगर वनडे में कप्तान की बात करें तो फिलहाल टीम इंडिया (Team India) में ऐसा कोई चेहरा नहीं है, जो रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर सके। पिछले साल वनडे विश्व कप में हार्दिक पांड्या उपकप्तान थे, इसलिए उनके नाम की चर्चा थी कि रोहित के बाद वह कप्तानी करेंगे।
लेकिन पांड्या को उपकप्तान की भूमिका से मुक्त कर दिया गया। साथ ही शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ उपकप्तान बनाया गया है, इसलिए उनके नाम पर चर्चा हो रही है। यही वजह है कि शुभमन गिल 2027 वनडे विश्व कप में भारत की कप्तानी संभाल सकते हैं, जिसके चलते वे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India की संभावित टी20 टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, नीतीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज,
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव
ये भी पढ़ें : CSK के खिलाड़ी ने दिया धोखा, IPL 2025 से पहले अचानक वापस लिया नाम, फैंस के बीच पसरा मातम