CSK:आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है। मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। इसमें कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के करीबी एक खिलाड़ी का नाम नहीं है, जो काफी चौकाने वाला है। क्योंकि वो काफी दिग्गज खिलाड़ी हैं। साथ ही अगर वो ऑक्शन में आते तो चेन्नई एक बार उन पर दांव जरूर लगाती। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी।
CSK के खिलाड़ी ने टीम को दिया धोखा
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के रजिस्टर लिस्ट में 1165 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 409 विदेशी खिलाड़ी हैं। इन विदेशी खिलाड़ियों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आखिरी बार खेलने वाले बेन स्ट्रोक्स का नाम शामिल नहीं था, जो काफी चौकाने वाली बात है। क्योंकि बेन स्टोक्स विश्व क्रिकेट के सबसे चहेते ऑलराउंडरों में से एक हैं। ऐसे में अगर वो ऑक्शन में आते तो उन पर बोली जरूर लगती। साथ ही काफी ऊंची कीमत पर बिकते। लेकिन उन्होंने मेगा नीलामी के लिए अपना नाम पंजीकृत नहीं कराया है
बेन स्टोक्स ने मेगा ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर नहीं किया
हालांकि, बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर क्यों नहीं किया है। इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टोक्स ने वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया है। मालूम हो कि स्टोक्स आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में खेलते नजर आए थे।
उन्हें चेन्नई ने 2023 में 16 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। लेकिन वह सीजन में सिर्फ दो मैच ही खेल पाए और चोट के चलते बाहर हो गए हैं। उसके बाद अगले सीजन में नहीं खेले। साथ इस बार भी वह नहीं खेलेंगे। हालांकि, इस बात से साफ है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने मेगा ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया है। वह अगले साल आईपीएल भी में नजर नहीं आने वाले हैं।
बेन स्टोक्स आईपीएल का अगला सीजन नहीं खेल पाएंगे
गौरतलब है कि इस ऑल मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने एक नियम बनाया है, जिसके मुताबिक जो भी विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं देगा, उसका नाम मिनी ऑक्शन में भी नहीं आएगा। बीसीसीआई ने मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों के ज्यादा पैसे में बिकने के लालच में ऐसा किया है।
आपको बता दें कि अक्सर विदेशी खिलाड़ी अधिक पैसों में नहीं बिकने के कारण टीमों द्वारा खरीदे जाने के बाद आईपीएल छोड़ देते हैं। बीसीसीआई ने उन्हें रोकने के लिए एक नियम बनाया है, जिसके अनुसार अगर कोई खिलाड़ी ऐसा करता है तो उसे दो साल का आईपीएल बैन झेलना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : Mumbai Indians ने जिस खूंखार खिलाड़ी को 2022 में रिलीज कर की थी बड़ी गलती