IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! ऋतुराज-अर्शदीप सिंह और मयंक यादव का डेब्यू

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025 के बाद भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जून से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें जून से एक दूसरे से भिड़ेंगी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025 के बाद भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जून से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें जून से एक दूसरे से भिड़ेंगी। इसके लिए भारतीय चयनकर्ता एक नई और मजबूत टीम तैयार करने की कोशिश करेंगे। खबर है कि कुछ सीनियर खिलाड़ी WTC फाइनल के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे। ऐसे में भारत की युवा टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो सकती है।

IND vs ENG: इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता 

पर्थ टेस्ट से Rohit Sharma हो सकते हैं बाहर 

टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी विदेशी दौरा करने वाले हैं। 24 जून 2025 से इसका आगाज होगा। रिपोर्ट्स है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इन तीनों खिलाड़ियों की जगह भारतीय चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करेंगे। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत को कप्तान बनाया जा सकता है।

ऋतुराज-अर्शदीप सिंह और मयंक यादव का डेब्यू

ऋषभ पंत का बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से प्रशंसकों को प्रभावित किया। ऐसे में टीम इंडिया प्रबंधन उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकता है। इसके अलावा युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव को टीम में जगह मिल सकती है। पिछले कई समय से खबर आ रही है कि अर्शदीप सिंह जल्द ही टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। जबकि मयंक यादव ने घरेलू क्रिकेट में अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से सबके दिलों पर छाप छोड़ी, जिसके बाद से ही उन्हें टेस्ट टीम मे शामिल करने की मांग हो रही है। 

इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी 

जहां तीन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू का मौका मिल सकता है तो वहीं तीन खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में इन दोनों के लिए टीम में वापसी के दरवाजे खुल सकते हैं। 

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम 

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विककेटकीपर),  सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, आकाश दीप।

यह भी पढ़ें: KL Rahul नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी सिर्फ अपने रन बनाने के लिए खेलता है IPL, हरवा देता है जीता हुआ मैच

यह भी पढ़ें: MS Dhoni नहीं, बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी कोच बनने की उम्र में खेलेगा IPL, मजबूरी में लेती है फ्रेंचाईजी

Mayank Yadav Ruturaj Gaikwad Arshdeep Singh Ind vs Eng