Champions Trophy 2025: टीम इंडिया (Team India) ने अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की तैयारियां शुरु कर दी है। बीसीसीआई (BCCI) भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमती देगा या नहीं, इसे लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
अगर बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) इस टूर्नामेंट में पीसीबी की शर्तों के साथ हिस्सा लेने के लिए तैयार हो जाते हैं तो जल्द ही भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा भी कर दी जाएगी। वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (ViratKohli) को फॉर्म के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा सकता है।
यह भी पढ़ेंः मैदान से ज्यादा अस्पताल में रहते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, हर दूसरे मैच में हो जाते हैं चोटिल
Champions Trophy 2025 से रोहित-विराट को होना पड़ सकता है ड्रॉप
रोहित शर्मा इस समय अपनी फॉर्म को लेकर आलोचकों को निशाने पर हैं। जय शाह खुद रोहित की फॉर्म को लेकर चिंचित है। दूसरी तरफ विराट कोहली भी उनके साथ एक ही नाव पर सवार हैं। इन दोनों खिलाड़ियों पर संन्यास लेने का दवाब बनाया जाने लगा है। ऐसे में अगसे साल इस बड़े टूर्नामेंट के लिए जय शाह इन दोनों खिलाड़ी को टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर रख सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव को बनाया जा सकता है कप्तान
रोहित अगर चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होता हैं तो उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा, बोर्ड के सामने ये सबसे बड़ी समस्या होगी। हालांकि एक खिलाड़ी इस रेस में सबसे आगे हैं। रोहित शर्मा की जगह चैपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बनाया जा सकता है। सूर्य टी20 अंतर्राष्ट्रीय में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। इस फॉर्मेट में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में रोहित के बाद सूर्य वनडे में टीम इंडिया के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं।
Champions Trophy 2025 के लिए कुछ ऐसी हो सकता है टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, आकाश दीप।