Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 (World Test Championship 2024-25) का अभियान अपने अंतिम चरणों में हैं। जल्द ही डबल्यूटीसी के फाइनल के लिए दो टीमों का नाम भी सामने आ जाएगा। फाइनल मुकाबले के कुछ ही समय बाद WTC के 2025-27 साइकिल की शुरुआत हो जाएगी, जहां टीम इंडिया (Team India) को शुरुआती दौर में ही इंग्लैड और न्यूजीलैंड का दौरा करना है।
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया 2026 में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में नए चेहरे दिखाई देंगे। ऐसा माना जा रहा है कि उस दौरे पर बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए हाल ही में चुनी गई टीम इंडिया के 8 खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद ईशान किशन ने किया संन्यास का फैसला, अब कभी नहीं पहनेंगे इंडियन जर्सी
ऋषभ पंत को मिल सकती है कप्तानी
मौजूदा समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट कप्तान है। लेकिन वह किसी भी समय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। उनके बाद टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाए जाने की चर्चा है। न्यूजीलैंड दौरे पर भी ऋषभ पंत टीम की कप्तानी कर सकते हैं, जबकि उपकप्तान के लिए शुभमन गिल (Shubhman Gill) सबसे मजबूत दावेदार है। इन दोनों युवा खिलाड़ियों के कंधों पर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल तक ले जाने की जिम्मेदारी होगी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इन 8 खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में चुने गए खिलाड़ियों में 8 नान ऐस होंगे, जो 2026 में न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं रहेंगे। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, सरफराज खान और नीतीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है। रोहित, विराट, जडेजा और अश्विन को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, जबकि बाकी खिलाड़ियों की फॉर्म और खेलने का अंदाज उनके लिए सबसे बड़ी समस्या बनेगा।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, मयंक यादव।
यह भी पढ़ेंः भारत को पर्थ में रौंदने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बिछाया जाल, इंडिया ए के सबसे बड़े दुश्मन को पहले टेस्ट में दिया डेब्यू