MS Dhoni नहीं, बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी कोच बनने की उम्र में खेलेगा IPL, मजबूरी में लेती है फ्रेंचाईजी
Published - 10 Nov 2024, 12:23 PM

CSK ने 43 साल के MS Dhoni को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में किया रिटेन
कोच बनने की उम्र में हर साल ये खिलाड़ी ऑक्शन में लेता है हिस्सा
आईपीएल 2025 की नीलामी में बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं और टीमें और खिलाड़ी इस बड़े दिन के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस सीजन में सबसे अहम रिटेंशन चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं, जो 43 साल की उम्र में भी टीम के रिटेन किए गए. जबकि भारतीय टीम के लेग स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा को आगामी सीजन से पहले LSG ने रिलीज कर दिया गया है जो 41 वर्ष के हैं. लेकिन, दिलचस्प बात यह कि वह हर साल ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज कराते हैं.
बेस प्राइज पर अमित मिश्रा को नहीं मिलता है कोई खरीददार
अमित मिश्रा साल 2008 से आईपीएल का हिस्सा है. इस टूर्नामेंट में 162 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 174 बल्लेबाजों को शिकार किया है. लेकिन, बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस के चलते उन्हें फ्रेंचाइजिया खरीदने से नजरअंदाज करती है. लेकिन, वह अपने खेल को जिंदा रखना चाहते हैं. इसलिए आईपीएल में उतरते हैं, वह इस बात को इंटरव्यू में कह चुके हैं. बता दें कि साल 2022 में मिश्रा को कोई खरीददार नहीं मिला था. जबकि लखनऊ नें बड़ी मुश्किल से 50 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा था. वहीं इस साल आईपीएल में अमित मिश्रा अनसोल्ड रह सकते हैं.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर