श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, जडेजा-रोहित-विराट-केएल-सरफराज बाहर, बुमराह बने कप्तान, जुरेल उपकप्तान
By Rubin Ahmad
Published - 10 Nov 2024, 11:08 AM

टीम इंडिया (Team India) ने इस साल श्रीलंका का दौरा किया था. जहां वनडे और टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज में भारतीय टीम में अपनी गहरी छाप छोड़ी थी. लेकिन, साल 2022 के बाद से दोनों टीमों के बीच कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली गई है. इस प्रारूप में आखिरी बार आमना-सामना साल 2017 में हुआ था. ऐसे में भारत को डब्लूटीसी 2025-27 (WTC 2025-27) के चक्र से पहले श्रीलंका के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें कप्तान के रूप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है.
Team India को श्रीलंका के साथ खेलनी है 2 मैचों की टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया के फ्यूचर टूर प्लानिंग (FTP) के अनुसार भारतीय टीम अगस्त 2026 के महीने में श्रीलंका का दौरा करेगी. जहां भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का शेड्यूल अभी रिलीज नहीं किया गया. जिसकी पुष्टी जल्द ही कर दी जाएगी. लेकिन, इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान करना है. जिसमें भारी फेरबदल देखने को मिल सकता है.
जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है कप्तानी
टीम इंडिया को इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज पर रोहित शर्मा की कप्तानी टिकी हुई है. सूत्रों की मानें तो भारत इस सीरीज में हारता है तो हिटमैन से कप्तानी इस प्रारूप में वापस ली जा सकती है.
जबकि उपकप्तान की भूमिका निभा रहे जसप्रीत बुमराह को परनामेंट टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी दी जा सकती है. अगर, यह ऐसा होता है तो श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज में कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. जबकि ध्रुव जुरेल उपकप्तान चुना जा सकता है.
रोहित-विराट समेत इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर
श्रीलंका के खिलाफ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. दोनों दिग्गज बल्लेबाज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप साबित हुए हैं. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठ रही है. ऐसे में चयनकर्ता विराट-रोहित को आराम दे सकते हैं. वहीं इस दौरे से केएल राहुल और सरफराज खान की भी छुट्टी हो सकती है.
श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए Team India का संभावित 16 सदस्यीय टीम:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल अभिमन्यु ईश्वरन, बाबा इंद्रजीत, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान), ईशान किशन, वाशिंटगन सुंदर, अक्षर पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव.
Tagged:
Indian Criceket Team jasprit bumrah IND vs SL