Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा भारत के उन बल्लेबाजों में से हैं, जो अनुशासित और मजबूत डिफेंस बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद से ही वे भारतीय टीम में दीवार की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपनी ऐसी बल्लेबाजी के कारण ही वे पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत की जीत के सूत्रधार रहे हैं।
लेकिन अब उन्हें मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया, जो कि एक बड़ा जोखिम है। लेकिन अब इस बात की प्रबल संभावना है कि पुजारा भारतीय टीम में वापसी करेंगे। लेकिन किस खिलाड़ी की जगह उन्हें गौतम गंभीर शामिल करने के बारे में रणनीति तैयार कर रहे हैं इसके बारे में आइये जानते हैं।
Cheteshwar Pujara को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए अचानक आया बुलावा!
आपको बता दें कि केएल राहुल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की टीम में चुना गया है। लेकिन पिछले काफी समय से उनका हालिया प्रदर्शन खराब रहा है। हाल ही में बीसीसीआई ने राहुल को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की टीम में शामिल किया था। लेकिन दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में वो सिर्फ 12 रन ही बना सके थे।
इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड सीरीज में उनकी जगह सरफराज खान को चुना गया था। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका फॉर्म खराब रहा था। राहुल का यह खराब फॉर्म चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए अच्छा संकेत साबित हो सकता है और उन्हें अचानक गौतम गंभीर बुलावा भेज सकते है। इसका बड़ा कारण ये भी है कि पुजारा का ऑस्ट्रेलिया में अच्छा रिकॉर्ड है।
केएल राहुल पिछले काफी समय से कर रह हैं संघर्ष
अगर लोकेश राहुल के पिछले 10 टेस्ट पारियों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 8, DNB, 86, 22, 16, 22*, 68, DNB, 0 और 12 रन हैं। आंकड़े बताते हैं कि राहुल का खराब फॉर्म चिंता का विषय है। ऐसे में खराब फॉर्म को देखते हुए गौतम गंभीर चयनकर्ताओं से अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम में शामिल करने की मांग कर सकते हैं। अगर राहुल पर्थ टेस्ट में कोई कमाल नहीं दिखा पाते हैं तो पुजारा की अचानक टीम इंडिया में एंट्री से हैरान न हों।
पिछले साल पुजारा ने खेला था अपना आखिरी टेस्ट
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपना आखिरी मैच जुलाई 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में खेला था। इस मैच के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। उनके प्रदर्शन की बात करें तो पुजारा ने अब तक 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 206 रन है।
ये भी पढ़िए : ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने खेल लिया आखिरी टेस्ट, अब सिर्फ संन्यास ही बचा है आखिरी विकल्प