ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने खेल लिया आखिरी टेस्ट, अब सिर्फ संन्यास ही बचा है आखिरी विकल्प

Team India: टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद इंडिया ए का हाल भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खास नहीं है। जिसका सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा है। इसी कड़ी में ऐसे 2 प्लेयर्स चर्चा में हैं, जिनका ये दौरा आखिरी टूर साबित होगा....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Tanush Kotian , Nitish Kumar Reddy ,  Team India

Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह दो मैचों की अनऑफिशियल चार दिवसीय टेस्ट मैच का दूसरा मैच खेल रही है। पहला मैच हारने के बाद उम्मीद थी कि भारतीय टीम दूसरे मैच में अच्छा खेलेगी।

लेकिन दूसरा मैच भी भारत के लिए कुछ खास अच्छा नहीं जा रहा है। इसके जिम्मेदार बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इसी कड़ी में 2 बल्लेबाजों के भविष्य पर तलवार लटकने लगी है। लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का ये आखिरी दौरा साबित होगा...

Team India के इन 2 खिलाड़ियों के करियर पर लटकी तलवार

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ (Team India) सबसे ज्यादा निराश करने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तनुश कोटियान और नीतीश कुमार रेड्डी हैं। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार रेड्डी का नाम काफी चर्चा में है। लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब और लचर रहा। उनकी तुलना हार्दिक पांड्या से की जा रही है।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दोनों मैचों में उनके प्रदर्शन को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि वह हार्दिक के करीब भी हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में बवाल मचाने वाले तनुष कोटियान भी कुछ खास अच्छा नहीं कर सके हैं और यही कारण है कि शायद ही अब जल्दी इन दोनों को इंडिया ए के लिए खेलने का मौका मिले।

नीतीश कुमार रेड्डी और तनुश कोटियन का फ्लॉप प्रदर्शन जारी

नीतीश कुमार रेड्डी ने पहले मैच में 17 रन बनाए और एक विकेट लिया। फिर दूसरे मैच में वह सिर्फ 16 रन पर आउट हो गए। साथ ही अगर गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने खेल के दूसरे दिन तक कोई विकेट नहीं लिया। अब अगर तनुश कोटियान की बात करें तो उन्होंने पहले मैच में कुल 3 विकेट लिए हैं, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया है। यही वजह है कि दोनों भारतीय (Team India) खिलाड़ियों को भविष्य में इंडिया ए के लिए मौका मिलना मुश्किल है।

ऐसा रहा इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए मैच का हाल

तनुश कोटियन और नितीश रेड्डी के प्रदर्शन के अलावा अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे मैच की बात करें तो दूसरे मैच में भारत हारा हुआ नजर आ रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 161 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 223 रन बनाए। मेजबान टीम ने 64 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली। दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजी बहुत अच्छी नहीं रही और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसे 5 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:  रोहित-जडेजा और अश्विन बाहर, तो राणा जी को मौका, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय प्लेइंग-XI का ऐलान

IND A vs AUS A Nitish Kumar Reddy tanush kotian team india