IND vs AUS : टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। यह दौरा 22 नवंबर से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। फैंस के मन में सवाल है कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। तो चलिए इस सवाल का जवाब देते हैं।
IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में होगा बदलाव
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के ओपनर की बात करें तो इसमें बदलाव होगा। क्योंकि रोहित शर्मा इस मैच को मिस करेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को चुना जा सकता है। हालांकि, टीम इंडिया के पास बतौर ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन का विकल्प रहेगा। लेकिन राहुल को अनुभव के आधार पर तरजीह दी जाएगी। वह यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर खेलेंगे। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल को चुना जा सकता है।
स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलेगा
शुभमन गिल के बाद विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) पहले मैच में सरफराज खान मिडिल ऑर्डर में होंगे। उनके विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का चुना जाना तय है। क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। इसके लिए उन्हें तरजीह मिलेगी। इसके बाद टीम इंडिया के प्रबंधक स्पिनर को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं, इसलिए वह आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को बाहर कर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं।
चार तेज गेंदबाजों को मिलेगा मौका
वॉशिंगटन सुंदर ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी अच्छा योगदान दे सकते हैं। साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने 2 मैच में 15 से ज्यादा विकेट ली थी। ऐसे में उन्हें तरजीह मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) तेज गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ आकाशदीप सिंह को मौका मिलेगा। चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा को मौका मिलने वाला है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं।
IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
कैल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह, हर्षित राणा