टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान का दौरा करना है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी काबुल जा रहे हैं, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपनी ए टीम को भेज सकता है। खबर है कि चयनकर्ता इस दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम देंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि IND vs AFG टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी सकती है।
अफगानिस्तान दौरा करेगी टीम इंडिया
साल 2022 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के चार फ्यूचर टूर प्रोग्राम का ऐलान किया था, जिसमें टीम के विदेश दौरों की भी जानकारी थी। साल 2026 में भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, इसके वेन्यू को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।
लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इन तीनों मुकाबलों का आयोजन काबुल में हो सकता है। अफगानिस्तान में तालिबान शासन के तहत भारतीय खिलाड़ियों के लिए वहां का दौरा करना खतरे से खाली नहीं होगा। इसलिए अफगान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड टीम की सुरक्षा का खास ध्यान रखेंगे।
यशस्वी जायसवाल को मिलेगी कप्तान की जिम्मेदारी
भारतीय चयनकर्ता अफगानिस्तान दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं। सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। 2023 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले इस बल्लेबाज का प्रदर्शन कमाल का रहा है। 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने 723 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। उनकी अगुवाई वाली टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, रियान पराग और रिंकू सिंह का चयन हो सकता है।
युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
प्रभसिमरन सिंह और ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाजी के लिए कप्तान के पास आवेश खान, रसिक सलाम, मयंक यादव, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा और वैभव अरोरा का विकल्प मौजूद होगा। तनुष कोटियान और रियान पराग स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। इनके अलावा खुद कप्तान यशस्वी जायसवाल स्पिन गेंदबाजी करने के काबिल हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट बॉलिंग नहीं की है।
अफगानिस्तान दौरे के लिए ऐसी हो सकती है भारत की टीम
यशस्वी जायसवाल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह, ध्रुव जुरेल, रमनदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव, रसिक सलाम, वैभव अरोरा, तनुष कोटियान, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की जिद्द में चला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने