6,6,6,6,6,4,4,4,4…… ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाजों की बनाई चटनी, खेल डाली 278 रन की ऐतिहासिक पारी, जड़े 36 चौके 4 छक्के

Published - 08 Nov 2024, 07:47 AM

Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी है। मैक्सवेल ने एक और ऐतिहासिक पारी खेली हैं जिसमें उन्होंने हर विपक्षी गेंदबाज की जमकर धुनाई की है। ग्लेन मैक्सवेल अपनी तूफानी पारियों के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने एक बार फिर से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ दोहरा शतक जड़ा है। आइए आपको बताते हैं उनकी इस खतरनाक पारी के बारे में….

यह भी पढ़िए- बाबर आजम के दोबारा टीम में धामकेदार कमबैक के लिए रिकी पोंटिंग ने दिया गुरू ज्ञान, विराट कोहली से सीख लेने की दी सलाह

ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा दोहरा शतक

Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने साल 2017 में खेले गए एक मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोहार शतक जड़ दिया था। घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच खेले गए मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाजों को नानी याद दिला दी। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 278 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 318 गेंदों का सामना किया। हालांकि उनकी इस पारी के बदौलत भी उनकी टीम मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी।

ग्लेन मैक्सवेल की ऐतिहासिक पारी

Glenn Maxwell

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने विक्टोरिया की तरफ से खेलते हुए अपने करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक पारी खेली। मैक्सवेल ने अपनी इस पारी के दौरान 36 चौके और 4 छक्के जड़े औप उन्होंने इस पारी में सभी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। उनकी इस पारी के दम पर न्यू साउथ वेल्स की टीम ने पहली पारी में 562 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन इसके बाद भी उनकी टीम मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं मैक्सवेल

Glenn Maxwell

यह बात तो हर क्रिकेट प्रेमी जानता है कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपने ताबड़तोड़ अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अगर मैक्सवेल अपनी लय में रहते हैं तो कोई भी गेंदबाज उनके आगे नहीं टिक पाता और वो चौकों-छक्कों की बरसात कर देते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कई मैक्सवेल ने कई ऐसी पारियां खेली हैं जिनके दम पर उन्होंने टीम को अकेल ही मैच जिता दिया हो। हाल ही में विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उनके दोहरे शतक को कौन भूल सकता है।

यह भी पढ़िए- Team India के खिलाड़ी ने बनाया संन्यास का मजाक, 40 की उम्र में रिटायरमेंट लेने के बाद फिर से क्रिकेट खेलने का किया फैसला

Tagged:

Cricket Australia Glenn Maxwell australia cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.