न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करने के बाद अब टीम इंडिया के सामने रेड बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम मैनेजमेंट की तरफ से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी किया जा चुका है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम में कई खिलाड़ी युवा तो कई अनुभवी खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसको खराब प्रदर्शन के बाद भी गौतम गंभीर इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया लेकर गए हैं। आइए आपको इस खिलाड़ी के बारे में बाताते हैं….
इस खिलाड़ी खराब प्रदर्शन जारी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का प्रदर्शन इस साल टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही निराशजनक रहा है। इस साल उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 सीरीज में हिस्सा लिया है। तीन सीरीज में उनको 8 मैचों में खेलने का मौका भी मिला लेकिन इस दौरान उनकी गेंदबाजी में धार देखने को नहीं मिली। खेले 8 मैचों में उनके नाम सिर्फ 12 विकेट दर्ज हैं। हाल ही में हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनके गेंदबाजी खराब ही रही थी। लेकिन इसके बाद भी गंभीर (Gautam Gambhir) उनके ऊपर मेहरबान हैं।
फ्लॉप खिलाड़ी को मिल ऑस्ट्रलिया दौरे में जगह
खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम मैनेजमेंट और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिया है। लेकिन यह दौरा उनका आखिरी दौरा भी साबित हो सकता है। अगर इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए उन्होंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की तो उनका करियर खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उनको केवल 2 विकेट ही मिले थे और टीम इंडिया को सीरीज हार का सामना करना पड़ा है।
टीम इंडिया के लिए सिराज का प्रदर्शन
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन हाल के दिनों में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। साउत अफ्रीका के दौरे पर आखिरी बार उनका गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। आपको बता दें सिराज ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद से वो लगातार ही टीम इंडिया में बने हुए हैं और शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। भारत के लिए उन्होंने टेस्ट में 31 मैचों की 57 पारियों में 80 विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़िए- ईशान किशन के बाद रूतुराज गायकवाड़ ने अंपायर के खिलाफ खोला मोर्चा, पोस्ट कर बोले- शर्म आनी चाहिए ऐसे अंपायर्स को...