Gautam Gambhir: टीम इंडिया को अपने घर में 12 सालों के लंबे अर्से के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिली. इस सीरीज में मिली हार ने भारत की जड़ों को हिलाकर रख दिया है. क्योकि, भारत को 24 सालों के बाद अपने घर में वॉइट वॉश का सामना करना पड़ा. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और नए नवेले हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सवालों के कटघरे में आ गए हैं.
वहीं दिसंबर में बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) आईसीसी (ICC) के अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे. जिसके बाद गौतम गंभीर के करीबी और अच्छे दोस्त माने जाने वाले रोहन जटेली को BCCI का नया सचिव बनाया जा सकता हैं. यदि ऐसा होता है तो 3 नामचीन खिलाड़ियों की टीम इंडिया से हमेशा के लिए छुट्टी हो जाएगी.
दिसंबर में ICC अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे Jay Shah
जय शाह (Jay Shah) भारतीय क्रिकेट का बड़ा चेहरा है. उनकी पॉवर का पूरे विश्व ने लोहा माना है. उन्होंने अपनी कुशल रणनीतियों से भारतीय क्रिकेट को नए आयाम दिए. इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय क्रिकेटर्स को वर्ल्ड क्लास सुविधाए देने के लिए कई बड़े फैसले भी लिए. चाहे, वह इंटरनेशनल क्रिकेट से जुड़े हो या फिर घरेलू क्रिकेट से. उनके इस अमूल्य योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) दिसंबर में आईसीसी (ICC) के अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालने जा रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा इसको लेकर रोहन जेटली का नाम लगभग तय हो चुका है।
रोहन जेटली बन सकते हैं नए सचिव, Gautam Gambhir से हैं अच्छे रिश्ते
ऐसे में बड़ा सवाल यह कि शाह (Jay Shah) जब आईसीसी (ICC) के अध्यक्ष पद पर तैनात हो जाएंगे तो BCCI में सचिव पद का स्थान खाली हो जाएगा. उनके इस रिक्त स्थान को भरने के लिए कौन सा दिग्गज सामने आ सकता है. फैंस यह जानने के लिए बड़े बेताब है कि जय शाह का रिप्लेसमेंट कौन होगा? मीडिया रिपोर्ट्स की माने दिवगंत अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली का नाम नए सचिव पद के लिए रेस में सबसे आगे चल रहा है. उन्हें बीसीसीआई में नयी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
बता दें कि रोहन को मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बड़ा अच्छा दोस्त माना जाता है. क्योंकि, गंभीर के जेटली परिवार से अच्छे संबंध रहे हैं. गंभीर दिल्ली से भाजपा के सांसद भी रहे हैं. जबकि अरुण जेटली बीजेपी के सबसे प्रमुख और खास नेताओं में एक रहे है. माना जाता है कि गंभीर को राजनीति में लाने का उन्हीं का हाथ है. इससे पहले क्रिकेट में भी उनको बनाने में अरूण जेटली का हाथ रहा था, इस बात को गंभीर खुद स्वीकार कर चुके हैं। अब उनके बेटे क्रिकेट की दुनिया में गौतम गंभीर के साथ मिलकर काम करते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन ये जोड़ी कुछ खिलाड़ियों के करियर के लिए अंत साबित हो सकती है।
रोहन जेटली इन 3 खिलाड़ियों की कर सकते हैं छुट्टी
फिलहाल, रोहन जेटली (Rohan Jaitley) एक भारतीय वकील और प्रशासक हैं. वे वर्तमान में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष हैं. अगर रोहन जेटली को बीसीसीआई के नए सचिव चुने जाते हैं तो वह नई सोच और नए बदलाव के साथ मैदान में उतर सकते हैं. वह युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.
जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे उम्रदराज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. बता दें कि बांग्लादेश, न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले. जिसके बाद दोनों खिलाडियों को बाहर करने की मांग उठी. अगर, रोहन जेटली प्रदर्शन के आधार पर रोहित, विराट, जडेजा को टीम से निकालते हैं तो गंभीर भी उनका समर्थन करते हुए नजर आ सकते हैं. क्योंकि, टेस्ट सीरीज में हार के बाद उनकी कोचिंग पर एक बड़ा धब्बा लगा है.
बता दें कि पिछले महीने दिल्ली में उनके अंडर में दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया. जिसमें युवा खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया. इस शानदार आयोजन और टूर्नामेंट के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी रोहन जेटली की जमकर तारीफ की, फाइनल मैच में दोनों को एक साथ बैठे देखा गया था.