इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) पूरी तरह तैयार है। डरहम में भारत ने काउंटी इलेवन के साथ एक प्रैक्टिस मैच भी खेला, जिसके बाद अब कप्तान विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन चुनने में मदद मिल सकेगी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं, कि नॉर्टिंघम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिलने के चांसेस हैं।
Team India की संभावित प्लेइंग-11
1-रोहित शर्मा
भारत के लिए पहले ही नहीं बल्कि सभी टेस्ट मैचों में पसंदीदा ओपनर रोहित शर्मा का खेलना पूरी तरह तय है। रोहित से उम्मीद रहेगी कि वह अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील कर भारत को मजबूत शुरुआत दें। भले ही अब तक इंग्लैंड में रोहित ने कोई टेस्ट मैच ना खेला हो, लेकिन उन्होंने सीमित ओवर में इंग्लिश कंडीशंस में खूब रन बनाए हैं। अब तक रोहित ने भारत के लिए 39 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 2679 रन बनाए हैं।
2-मयंक अग्रवाल
शुभमन गिल इंजरी के चलते इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो चुके हैं। तो ऐसे में अब रोहित शर्मा के साथ Team India की ओर से ओपनिंग करने के लिए मयंक अग्रवाल मैदान पर उतर सकते हैं। मयंक का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कुछ खराब पारियों के चलते उन्होंने प्लेइंग इलेवन से जगह खो दी थी। अब उनके पास ये बेहतरीन मौका है, जिसे भुनाकर वह आगामी टेस्ट सीरीज में अच्छा खेल दिखाकर टेस्ट टीम में अपनी जगह दोबारा पक्की करना चाहेंगे।
3- चेतेश्वर पुजारा
टेस्ट स्पेसलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा Team India का मुख्य आधार हैं। लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जिसके चलते उनकी जगह पर भी खतरा मंडरा रहा है। लेकिन नॉर्टिंघम में खेले जाने वाले पहले मैच में कप्तान विराट कोहली अनुभवी बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखना चाहेंगे, क्योंकि पुजारा के पास इंग्लैंड में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। वहीं पुजारा चाहेंगे कि वह भारत के लिए बड़ी पारी खेलकर जीत दिलाने में भूमिका निभाएं।
4- विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली का पहले मैच की ही नहीं बल्कि सभी मैचों में Team India की प्लेइंग इलेवन में बने रहना निश्चित है। कोहली का 2018 इंग्लैंड दौरा शानदार रहा था, उन्होंने 5 मैचों में 593 रन बनाए थे। वह एक बार फिर उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। साथ ही कोहली इस सीरीज में अपने बल्ले से शतक के सूखे को खत्म करना चाहेंगे।
5- अजिंक्य रहाणे
Team India के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का भी सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में बने रहना तय है। उपकप्तान भी पिछले कुछ वक्त से बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाया था, उसके बाद से उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई है। ऐसे में रहाणे चाहेंगे कि वह अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलें और स्कोर को आगे बढ़ाएं। बता दें, रहाणे ने भारत के लिए अब तक 74 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 4647 रन बनाए हैं।
6- ऋषभ पंत
Team India के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम के पहली पसंद विकेटकीपर हैं और उनका भी सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में बने रहना तय है। पंत ने प्रैक्टिस मैच नहीं खेला है, क्योंकि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी, जिसके चलते उन्हें आइसोलेशन में वक्त गुजारना पड़ा। हालांकि उसके बाद पंत ने ट्रेनिंग सेशन अटेंड किए हैं और अच्छी बल्लेबाजी की है। एक बार फिर पंत के कंधों पर जिम्मेदारी होगी, कि वह आगे बढ़कर टीम के लिए रन बनाएं।
7- हनुमा विहारी
टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हनुमा विहारी ने भारत के लिए अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 624 रन बनाए हैं। विहारी भारत के लिए इंग्लैंड सीरीज में अच्छे साबित हो सकते हैं, क्योंकि वह लंबे वक्त से इंग्लैंड में ही मौजूद हैं और काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। ऐसे में उनके लिए इंग्लिश कंडीशंस अंजान नहीं होगी और वह इस बात का फायदा उठाना चाहेंगे।
8- रविचंद्रन अश्विन
Team India के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भी अपनी तैयारी कर रखी है। उन्हें प्रैक्टिस मैच में आराम दिया गया था, लेकिन इससे पहले उन्होंने सरे की ओर से काउंटी चैंपियनशिप का एक मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे। सभी को अश्विन से काफी उम्मीदें होंगी, क्योंकि ये स्पिन गेंदबाज भारत के लिए किसी असेट से कम नहीं है।
9- ईशांत शर्मा
इंग्लैंड सीरीज के पहले मैच में भारत 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकता है। इस तेज गेंदबाजी इकाई में टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा नजर आ सकते हैं। इशांत ने भारत के लिए 102 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 306 विकेट अपने नाम किए हैं। इंग्लिश कंडीशंस में इशांत का प्रदर्शन शानदार रहा है, वह भारत के लिए इंग्लैंड में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह इस उपलब्धि को नए आयाम पर ले जाना चाहेंगे।
10- मोहम्मद शमी
Team India की प्लेइंग इलेवन में दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी का पहले ही मैच में नहीं बल्कि सभी मैचों में होना लगभग तय ही है। शमी ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत के लिए अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में एक बार फिर शमी अपने उस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे और इंग्लिश परिस्थितियों में मेजबान बल्लेबाजों को चुनौती देने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेंगे।
11- जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह Team India के पेस अटैक का हिस्सा रहेंगे। भले ही पिछले कुछ वक्त में बुमराह लय में नजर नहीं आए हैं। लेकिन अब वह इंग्लैंड के सामने लय हासिल करना चाहेंगे और अपनी टीम के लिए विकेट निकालकर मैच जिताने में भूमिका निभाना चाहेंगे। बूम-बूम की सटीक यॉर्कर व स्लोवर गेंदें इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। पेसर ने भारत के लिए अब तक 20 टेस्ट मैच में 83 विकेट झटके हैं।