श्रीलंका रवाना होने वाली भारतीय टीम इस दिन से मुंबई में करेगी अपना आइसोलेशन शुरू

author-image
Sonam Gupta
New Update
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा शिखर धवन को नहीं बल्कि मनीष पांडे को मिलनी चाहिए थी कप्तानी

श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है और ये टीम इस महीने के आखिर में दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया को रवाना होने से पहले मुंबई में 14 दिन के क्‍वांरटीन में रहना होगा। इस दौरे के लिए कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। अब खबर आ रही है कि भारतीय टीम को 14 दिनों के क्वारेंटीन के लिए मुंबई में 14 जून को इकट्ठा होना है।

Team India मुंबई में रहेगी 14 दिन क्वारेंटीन

Team India

कोरोना वायरस के बीच सभी किसी भी देश के दौरे के लिए रवाना होने से पहले Team India को क्वारेंटीन होना होगा। इसलिए अब श्रीलंका दौरे पर रवाना होने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भी 14 दिन के क्वारेंटीन से गुजरना होगा। क्रिकइंफो की खबर के अनुसार टीम मुंबई में 14 जून से 14 दिन के लिए क्‍वारंटीन रहेगी।

हालांकि अब तक बोर्ड ने श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ जाने वाले सपोर्ट स्टाफ को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। मगर खबर है कि राहुल द्रविड़ बतौर मुख्य कोच व उनका एनसीए वाला स्टाफ सपोर्ट स्टाफ के रूप में टीम के साथ श्रीलंका जा सकता है।

श्रीलंका पहुंचने के बाद रहना होगा 3 दिन क्वारेंटीन

शिखर धवन की अगुवाई वाली Team India को श्रीलंका दौरे सेपहले 14 दिन का मुंबई में क्वारेंटीन पूरा करना होगा और फिर श्रीलंका पहुंचने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को 3 दिन के क्वारेंटीन में रहने की आवश्यकता होगी। श्रीलंका क्रिकेट के जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 3 दिन का आसोलेशन समय पूरा करने के बाद खिलाड़ियों को छोटे-छोटे ग्रुप में ट्रेनिंग कर सकेंगे।  खिलाड़ी 2 से 4 जुलाई के बीच छोटे छोटे ग्रुप में ट्रेनिंग करेंगे। इसके बाद 6 जुलाई से पूरी टीम को एक साथ ट्रेनिंग करने मैदान पर एक साथ उतर सकेंगे।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम

Team India

शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, आर गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक ​​पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

नेट बॉलर्सः ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह।

शिखर धवन टीम इंडिया