WTC Final की रेस से टीम इंडिया हुई बाहर, अब लॉर्ड्स में ये दो टीमें खेलेंगी फ़ाइनल, अब नहीं बची रत्ती भर उम्मीद

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के टेस्ट सीरीज गंवा देने के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल (WTC Final) का समीकरण रोमांचक हो गया है। जहां पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को फाइनलिस्ट के तौर पर देखा जा रहा था, वहीं अब भारत बाहर होने की....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC FINAL

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के टेस्ट सीरीज गंवा देने के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल (WTC Final 2025) का समीकरण रोमांचक हो गया है। जहां पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को फाइनलिस्ट के तौर पर देखा जा रहा था, वहीं अब भारत बाहर होने की कगार पर है। 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेलने से पहले ही टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना टूटता नजर आ रहा है। अब आइए जानते हैं कि फाइनल मुकाबला किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा।

WTC Final से कटेगा भारत का पत्ता!

team india

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की थी। इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को रौंदकर टीम भारत ने पहले स्थान पर दबदबा कायम किया था। इसके बाद से ही उसको फाइनलिस्ट के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन पिछले महीने न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैच की टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवा देने के बाद उसका पूरा समीकरण बदल गया है। टीम इंडिया के डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) का टिकट अपने नाम करने का सपना चकनाचूर होता नजर आ रहा है। 

ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना 

भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC Final 2025) की अपनी आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है। 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए फाइनल में जाने के लिहाज से काफी अहम है। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दे देती है तो उसके फाइनल में जाने की उम्मीदें कायम रहेंगी।

इसके अलावा अगर वो कंगारू टीम के खिलाफ सीरीज 4-0 से अपने नाम कर लेती है तो उसका अंक प्रतिशत 65.79 हो जाएगा और वो फाइनल के टिकट में अपना नाम लिखवा लेगी। हालांकि, इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को रेस से बाहर होने का झटका लग सकता है।  

ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देना नहीं होगा आसान 

ऑस्ट्रेलिया टीम को उनके घर पर चुनौती देना भारतीय टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। पिछले एक दशक से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद कंगारू टीम भारत को हराने की पूरी कोशिश करेगी। दूसरी ओर, सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया में चोटिल होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। निजी कारणों की वजह से कप्तान रोहित शर्मा और इंजरी के चलते युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। विराट कोहली, सरफराज खान और केएल राहुल की फिटनेस भी चिंता का विषय है। ये तीनों बल्लेबाज प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

इतना ही नहीं अभी न्यूजीलैंड से टीम हारकर आ रही है और खिलाड़ियों का मनोबल गिरा हुआ है। ऐसे में इंजरी ने भी समस्या बढ़ा दी है। वहीं जरूरी ये भी नहीं है कि 2020-21 की तरह इस बार भी टीम इंडिया का लक अच्छा हो कि चोटिल खिलाड़ियों के बाद भी सीरीज जीतकर फाइनल में जगह बना लें। इस बार भारत को कड़ी परीक्षा देनी होगी, क्योंकि स्क्वॉड में कई गैर अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसलिए भा संभावनाएं हैं कि इस बार रत्ती भर भी उम्मीद नहीं है कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2025) का फाइनल खेलेगा। 

ये टीम बना सकती है फाइनल में जगह 

गौरतलब है कि अगर भारतीय टीम औस्ट्रालईया के खिलाफ दो या उससे ज्यादा मैच गंवा देती है तो उसकी उम्मीदें अन्य टीमों से जुड़ जाएगी। फाइनल (WTC Final 2025) में पहुंचने के लिए भारत को दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हो। बता दें कि सभी टीमों के बीच दो-दो टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। दूसरी ओर, तीन मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जगह बना लेगी। अपने पिछले तीन मैच जीतकर श्रीलंका ने भी फाइनल में जाने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। 

यह भी पढ़ें: गिल के बाद KL Rahul की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए पर्थ टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं लेंगे संन्यास, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का साबित होगा आखिरी विदेशी दौरा

IND vs NZ WTC final 2025 team india border gavaskar trohpy ind vs aus WTC Final