22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) के लिए भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पहुंच गई है। दोनों टीमें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट अपने नाम लिखवाने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी। लेकिन इस बीच टीम इंडिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पर्थ टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के दौरान एक खतरनाक खिलाड़ी चोटिल हो गया, जिसके बाद 26 वर्षीय खिलाड़ी के टीम से जुड़ने की अटकलें लगाई जा रही है।
इस खिलाड़ी की होगी टीम में एंट्री
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) के शुरू होने से पहले भारतीय टीम अभ्यास में जुटी हुई है। वाका में खिलाड़ियों ने नेट्स प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाया। इस बीच अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल के चोटिल होने की भी खबरें सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बल्लेबाजी का अभ्यास करते वक्त उनकी दाहिनी कोहनी में चोट आ गई।
इसके बाद वह दर्द से कहराते नजर आए और उन्हें जांच के लिए ले जाया गया। हालांकि, अभी तक उनकी स्कैन रिपोर्ट को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि अगर केएल राहुल पर्थ टेस्ट से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह टीम में युवा बल्लेबाज ईशान किशन की एंट्री हो सकती है।
गौतम गंभीर करवाएंगे वापसी!
ईशान किशन को टीम इंडिया से दूर कई महीने हो गए हैं। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल नवंबर में खेला था। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए 2023-24 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद जब उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू कर दी। इसकी वजह से जय शाह ने ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची और टीम से बाहर कर दिया। हालांकि, अब गौतम गंभीर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे (BGT 2024-25) में शामिल करके वापस ला सकते हैं।
भारत के लिए खेले हैं इतने टेस्ट मैच
ईशान किशन को टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं। टीम इंडिया की ओर से उन्होंने दो मैच खेले, जिसकी तीन पारियों में उनके बल्ले से एक अर्धशतक की बदौलत 78 रन निकले। इस दौरान उनका औसत 78 का रहा। हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए भी वह शानदार फॉर्म में नजर आए। रणजी ट्रॉफी, बुची बाबू टूर्नामेंट, ईरानी कप और दिलीप ट्रॉफी में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की अंतिम, फेल हुए तो जय शाह कभी नहीं पहने देंगे टीम इंडिया की जर्सी