गलती पर गलती कर रहे हैं संजू सैमसन, अपना ही करियर तबाह करने में नहीं छोड़ रहे कोई कसर, यकीन नहीं तो खुद देख लें

दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत तूफानी शतक से करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला बैक टू बैक दो मुकाबलों में फ्लॉप हुआ है। युवा गेंदबाज मार्को यानसन पिछले दो मैचों में उनके लिए बुरा सपना साबित हुए।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India , KL Rahul , Shreyas Iyer , Sanju Samson

दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत तूफानी शतक से करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला बैक टू बैक दो मुकाबलों में फ्लॉप हुआ है। युवा गेंदबाज मार्को यानसन पिछले दो मैचों में उनके लिए बुरा सपना साबित हुए। खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है। इस बीच संजू सैमसन लगातार एक ही गलती कर रहे हैं, जिसके कारण उनकी जगह पर खतरे के काले बादल मंडराने लगे हैं। अगर संजू सैमसन अपनी इस खामी को जल्द सुधार नहीं पाते हैं तो उनका टीम से पत्ता कट सकता है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला.... 

संजू सैमसन ने अपने लिए खड़ी की मुश्किलें 

Sanju Samson

2015 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) का क्रिकेट करियार उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम में मौका पाने के लिए उन्हें कााफी इंतजार करना पड़ता है। भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज किए जाने के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन जारी रख सभी को प्रभावित किया।

हाल ही में उन्होंने बैक टू बैक दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक जड़ अपनी जगह पक्की की थी। हालांकि, अब संजू सैमसन ने अपनी पुरानी गलती दोहराकर अपनी मुश्किलें बढ़ा ली हैं। दरअसल, उनके टीम से अंदर-बाहर होने का सबसे बड़ा कारण प्रदर्शन में निरंतरता है।

शतक जड़ने के बाद हुए फ्लॉप 

बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी के कारण संजू सैमसन (Sanju Samson) अभी तक टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। अक्सर कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वह फ्लॉप बल्लेबाजी करने लगते हैं। इसकी वजह से टीम मैनेजमेंट उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। इसके बावजूद उन्होंने अपनी गलती नहीं सुधारी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शतक लगाने के बाद संजू सैमसन लगातार दो मैचों में खाता खोले बिना आउट हो गए।

ये खिलाड़ी ले सकते हैं संजू सैमसन की जगह 

गौरतलब है कि अपनी इसी प्रदर्शन की वजह से संजू सैमसन (Sanju Samson) टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा सीमित ओवर में उनसे पहले ऋषभ पंत को तवज्जो दी जाती है। अगर वह जल्द ही अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं लाते हैं तो उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है। उनकी जगह लेने के लिए टीम में कई विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर ईशान किशन, ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों की ओर रुख कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 खिलाड़ी फिक्स, अभिषेक-संजू-तिलक-बिश्नोई की एंट्री, पंत-सिराज-यशस्वी का कटा पत्ता

यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,6,6... ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में खेल डाली 273 रन की पारी, सिर्फ इतनी गेंदों में मचा दी सनसनी

Sanju Samson IND VS SA IND vs SA 2024