New Update
Ishan Kishan: टीम इंडिया को इस महीने ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है. जिसके लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है. उस दौरे के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका नहीं मिला है. जबकि ध्रुव जुरेल के स्क्वाड में शामिल किया गया है. लेकिन, ईशान टीम इंडिया में वापसी करने के लिए मैदान पर जमकर जमकर पसीना बहा रहा है.
लेकिन, उन्हें अभी चांस नहीं मिल पाया है. मगर, घरेलू क्रिकेट में उनका शानदार रिकॉर्ड है. करीब 40 की औसत से 3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से दिल्ली के खिलाफ 273 रनों की पारी भी देखने को मिली है.
Ishan Kishan का रणजी ट्रॉफी में गरजा बल्ला
ईशान किशन (Ishan Kishan) घरेलू क्रिकेट में झारखंड की ओर से खेलते हैं. उन्होंने इस टीम को अपने अकेले दम भी मैच जिताए हुए हैं. जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उनमें से एक यादगार पारी उनके बल्ले से साल 2016 में देखने को मिली. ईशान रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ गरदा उड़ा दिया था. उनके बल्ले से तिरुवंतमपुरम के मैदान पर चौके छक्कों की झड़ी लगा दी थी. उन्होंने उनमुक्तचंद की अगुवाई वाली दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी,
दिल्ली के खिलाफ ईशान किशन ने बनाए 273 रन
रणजी ट्रॉफी में 5 नवंबर को खेले गए मैच को ईशान किशन (Ishan Kishan) कभी भी नहीं भूलना चाहेंगे. उन्होंने झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था. ईशान ने इस दौरानम 336 गेंदें खेली और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 273 रन ठोक दिए. इस दौरान किशन के बल्ले से 21 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले थेIshan Kishan Scored 273 run against Delhi in Ranji Trophy 2016
टीम इंडिया में वापसी के लिए करना होगा बड़ा धमाका
ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले 1 साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए टीम इंडिया ए में भी चुना गया. लेकिन, इस दौरे पर किशन बल्ले के साथ फ्लाप साबित हुए, अगर, ईशान को भारतीय टीम में वापसी करनी है तो घरेलू क्रिकेट में बड़ा धमाका करना होगा. तभी चयनकर्ता उन्हें वापसी का चांस दे सकते हैं.