अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर देगा Team India का ये खिलाड़ी, फिर किसी भी फॉर्मेट में नहीं पहनेगा देश की जर्सी
By Rubin Ahmad
Published - 09 Nov 2024, 08:48 AM

सूर्यकुमार यादव (Suryakuamr Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला गया. इस मुकाबले को भारत ने बड़ी आसाननी से 61 रनों से जीत लिया. वहीं यह सीरीज के बाद भारत एक भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है. चयनकर्ता लंबे समय से मौका नहीं दे रहे हैं. आइए जानते हैं उस दिग्गज खिलाड़ी के बारे में...
Team India के इस खिलाड़ी को अफ्रीका दौरे पर नहीं मिली जगह
टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही युवा टीम का गठन किया है. जिसमें तिलकर वर्मा, अभिषेक शर्मा, यश दयाल जैसे यंगस्टर्स को जगह मिली है. लेकिन, इस दौरे के लिए स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
उनकी जगह स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को चुना गया. जिन्होंने 3-3 विकेट अपने खाते में जोड़े. ऐसे में टी20 प्रारूप में रविचंद्र अश्विन का भारतीय टीम में वापसी कर पाना मुश्किल लग रहा है.
सफेद गेंद की क्रिकेट में दरवाजे हुए बंद
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों में से है. भारत के लिए के लिए तीनों प्रारूपों में अपनी सेवाए दें रहे हैं. लेकिन, फिलहाल, अश्विन को टेस्ट में ही खेलते हुए देखा जा रहा है. जबकि वनडे और टी20 फॉर्मेट में अश्विन को टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिल पा रही है. बता दें कि अश्विन ने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2022 में खेला था. वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में 1साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है. इस फॉर्मेट में भी अश्विन के लिए भारतीय टीम के दरवाजे बंद हो चुके हैं.
जल्द ले सकते हैं संन्यास
रविचंद्रन अश्विन 38 साल के हो चुके हैं. वह अपने करियर के आखिरी दौर में प्रवेश कर चुके हैं. जिस हिसाब से उन्हें वनडे और टी20 मैं मौके नहीं दिए जा रहे हैं. उससे साफ होता हैं कि अश्विन इन दोनों प्रारूपों में भविष्य में टीम इंडिया (Team India) की प्लानिंग का कोई हिस्सा नहीं है. ऐसे में आने वाले 1-2 सालों में अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्या का ऐलान कर सकते हैं. जबकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए देखा जा सकता है.
Tagged:
r ashwin Indian Criceket Team