6,6,6,6,6,6,6.... दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए संजू सैमसन ने काटा बवाल, 212 रन की तूफानी पारी खेल गेंदबाजों का किया करियर बर्बाद
Published - 09 Nov 2024, 05:45 AM

Sanju Samson ने खेली 212 रनों की तूफानी पारी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) पहले टीम में मौका नहीं मिलने पर सुर्खियों में रहते थे. लेकिन, अब वह अपनी धमाकेदार बैटिंग के लिए इंटरनेट पर छाए हुए हैं.साउथ अफ्रीका में उनका विकराल रुप देखने को मिला. उन्होंने डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों के होश उड़ा दिए.
घरेलू क्रिकेट में भी संजू सैमसन (Sanju Samson) दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं. बता दें कि विजय हजारे में संजू के द्वारा खेली गई विशाल पारी को आज भी याद किया जाता है. उनकी इस पारी के बारे में जानने के लिए हमे थोड़ा पीछे जाना पड़ेगा. बात साल 2019-20 की है. जब केरला और गोवा की टीमें विजय हजारे में आमने-सामने थी. इस मैच में संजू के बल्ले से विस्फोट देखने को मिला था. उन्होंने 212 रनों की विशाल पारी खेली.
संजू ने 21 चौके और 10 छक्के जड़ गेंदबाजों के उड़ाए होश
संजू सैमसन (Sanju Samson) जब मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं और एक बार वह सेट हो जाए. उसके बाद संजू गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. मानों संजू को बॉल नहीं बल्कि फुटबॉल नजर आ रही हो.उन्होंने 212 रनों की पारी मेे 129 गेंदों का समना किया. जिसमें 31 गेंदे ऐसी थी. जिन्हें सूंजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बाउंड्री के बाहर पहुंचाया. बता दें कि संजू सैमसन से कुल 21 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. उनकी इस पारी के दम पर केरला ने इस मैच को 104 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था.
Tagged:
IND VS SA Vijay Hazare Trophy Sanju Samson