6,6,6,4,4,4,4,4... Hanuma Vihari ने गेंदबाजों पर नहीं खाया रहम, रणजी ट्रॉफी में तिहरे शतक के बाद जड़ डाले इतने रन

भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) करीब 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, उनकी 302 रन की पारी इस कदर सुर्खियों में आ गई है कि आप भी इसके बारे में जाने बिना रह नहीं पाएंगे...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,4,4,4,4,4... Hanuma Vihari ने गेंदबाजों पर नहीं खाया रहम, रणजी ट्रॉफी में तिहरे शतक के बाद जड़ डाले इतने रन

6,6,6,4,4,4,4,4... Hanuma Vihari ने गेंदबाजों पर नहीं खाया रहम, रणजी ट्रॉफी में तिहरे शतक के बाद जड़ डाले इतने रन

Hanuma Vihari: डब्लूटीसी 2025 ( WTC 2025) से पहले टीम इंडिया (Team India) कीअग्नी परीक्षा इस महीने ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शुरु होगी. इस सीरीज में बल्लेबाजों को पर्थ और एडिलेड जैसी तेज पिचों पर अपने इम्तिहान देना होगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वाड का दल सामने आ चुका है. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को नहीं चुना गया है. लेकिन , उनकी 302 रन की पारी इस कदर सुर्खियों में हैं. 

Hanuma Vihari ने खेली नाबाद 302 रनों की पारी 

Hanuma Vihari ने खेली नाबाद 302 रनों की पारी 

टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) भारत के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट का बड़ा नाम है. उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए 9 हजार के ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से नाबाद 302 रनों की पारी भी देखने को मिली.  उनकी इस यादगार पारी को विस्तार से जानने के लिए हमें 24 अक्टूबर साल 2017 के फ्लैशबैक में जाना होगा.

रणजी ट्रॉफी का यह मुकाबला आध्रा प्रदेश और ओडिसा के बीच खेला गया. इस मुकाबले में आध्रा के लिए कप्तानी कर रहे हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के बल्ले से ट्रिपल सेंचुरी देखने को मिली थी. उन्होंने 456 गेंदों का सामने करते हुए नाबाद 302 रन बनाए. इस दौरान विहारी के बल्ले से 29 चौके और 2 छक्के भी देखनेको मिले. उनकी इस शानदार पारी को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आज भी याद किया जाता है. 

Hanuma Vihari

घरेलू क्रिकेटर बनकर ही रह गए हनुमा विहारी

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) घरेलू क्रिकेटर ही बनकर रह गए, उन्होंने टीम इंडिया (Team India) में अपने आप को साबित करने के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले. उन्हें जब-जब भारतीय टीम में शामिल किया गया तो उन्होंने अपना बेस्ट दिया.विहारी ने साल 2018 में डेब्यू किया था. जबकि साल 2022 में उन्हें साइड कर दिया.
Ranji trophy Indian Criceket Team Hanuma Vihari