Hanuma Vihari ने खेली नाबाद 302 रनों की पारी
टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) भारत के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट का बड़ा नाम है. उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए 9 हजार के ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से नाबाद 302 रनों की पारी भी देखने को मिली. उनकी इस यादगार पारी को विस्तार से जानने के लिए हमें 24 अक्टूबर साल 2017 के फ्लैशबैक में जाना होगा.
रणजी ट्रॉफी का यह मुकाबला आध्रा प्रदेश और ओडिसा के बीच खेला गया. इस मुकाबले में आध्रा के लिए कप्तानी कर रहे हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के बल्ले से ट्रिपल सेंचुरी देखने को मिली थी. उन्होंने 456 गेंदों का सामने करते हुए नाबाद 302 रन बनाए. इस दौरान विहारी के बल्ले से 29 चौके और 2 छक्के भी देखनेको मिले. उनकी इस शानदार पारी को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आज भी याद किया जाता है.
घरेलू क्रिकेटर बनकर ही रह गए हनुमा विहारी
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) घरेलू क्रिकेटर ही बनकर रह गए, उन्होंने टीम इंडिया (Team India) में अपने आप को साबित करने के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले. उन्हें जब-जब भारतीय टीम में शामिल किया गया तो उन्होंने अपना बेस्ट दिया.विहारी ने साल 2018 में डेब्यू किया था. जबकि साल 2022 में उन्हें साइड कर दिया.कई सीनियर खिलाड़ियों ने हनुमा की टीम में वापसी में वापसी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की.लेकिन, भविष्य में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. इसलिए उन्हें किसी भी टेस्ट सीरीज में वापसी का चांस नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि विहार ने भारत के लिए 16 टेस्ट की 28 पारियों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं. इस दौरान हनुमा के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले.