Virat Kohli रात-दिन इस खिलाड़ी के बाहर होने की कर रहे हैं दुआ, टेस्ट में खा जाएगा नंबर-4 की जगह

Published - 08 Nov 2024, 12:11 PM

Virat Kohli रात-दिन इस खिलाड़ी के बाहर होने की कर रहे हैं दुआ, टेस्ट में खा जाएगा नंबर-4 की जगह
Virat Kohli रात-दिन इस खिलाड़ी के बाहर होने की कर रहे हैं दुआ, टेस्ट में खा जाएगा नंबर-4 की जगह

Virat Kohli ने 15 महीनों से नहीं खेली कोई बड़ी पारी

विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं. हालांकि उनका फॉर्म इतना भी बुरा नहीं है. लेकिन, उनके चाहने वाले फैंस विराट के बल्ले से बड़ी पारी यानी शतक देखना चाहते हैं. विराट के बल्ले से निकले 50 और 70 रनों की निकली पारी को फैंस कोई महत्व नहीं देते हैं. बता दें कि टेस्ट क्रिकेॉ में विराट के बल्ले से पिछले 14-15 महीनों में कोई बड़ी पारी नहीं आई है. उन्होंने अपना आखिरी शतक साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था जब से उनका बल्ला शांत है.

खराब प्रदर्शन के चलते इस खिलाड़ी की चमक सकती है किस्मत, विराट की बढ़ेगी मुसीबत

ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सभी निगाहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी होगी. क्योंकि, इस सीरीज में WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने की लड़ाई होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीम चाहेंगी कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच जीतकर अपने दावेदारी पक्की की जाए. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन निकलना काफी अहम होगा.

अगर, विराट फ्लॉप रहते हैं तो नंबर-4 पर ध्रुव जुरेल को आजमाया जा सकता है. लेकिन, दिग्गज बल्लेबाज की यही दुआ होगी कि जुरेल को प्लेइंग-इलेवन में मौके ही ना मिले. क्योंकि उनके करियर के लिए वो बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

ध्रुव जुरेल टेस्ट में नंबर-4 पर निभा सकते हैं बड़ा रोल

ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया में खेलीजाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना गया है. होत सकता है कि शुरुआत के कुछ मुकाबलों में जुरेल को जगह ना मिले. लेकिन, उन्हें अंत के कुछ मैचों में आजमाया जा सकता है. अगर मध्य क्रम में बल्लेबाज रन बनाने में विफल साबित होते हैं तो ध्रुव जुरेल को चुना जा सकता है.

उनकी टेस्ट में 63 की औसत है. जबकि नंबर-4 पर भी बैटिंग करने का माद्दा रखते हैं. इस पोजिशन पर खेलनेके आदी है. उन्होंने भारत के लिए इस स्थान पर 1 मैच खेला है. जिसकी 2 पारियों में जुरेल ने 57.07 की औसत से 129 रन बनाए है.

Tagged:

indian cricket team ind vs aus Dhruv Jurel Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.