"चले तो चांद तक नहीं तो शाम तक", संजू सैमसन की बैक टू बैक शून्य पर उड़ी खिल्ली, सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात

Sanju Samson: बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। सेंचुरियन में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा।

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
sanju samson

Sanju Samson: बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। सेंचुरियन में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा। वह बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। उनकी इस फ्लॉप प्रदर्शन ने क्रिकेट फैंस का गुस्सा भड़का दिया, जिसके चलते उन्हें (Sanju Samson) सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 

 संजू सैमसन शून्य पर हुए आउट 

sanju samson

13 नवंबर को टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दोनों टीमों की टक्कर हुई। टॉस जीतकर कप्तान एडन मार्करम ने पहले बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम को न्योता दिया, जिसके बाद उसकी शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। पहले मैच में शतक जड़ने के बाद उनका बल्ला बैक टू बैक दो मुकाबले में खामोश रहा है। 

भारत को लगा पहला झटका 

टीम इंडिया ने उनका विकेट अपने पहले विकेट के रूप में खोया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी संजू सैमसन खाता नहीं खोल पाए थे। इस मैच में भी मार्को यानसन ने ही उनका विकेट झटका था। दर्शक उनकी दोनों फ्लॉप पारियों से काफी निराश हुए, जिसकी वजह से संजू सैमसन को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। बता दें कि पहले टी20 मैच में उनके बल्ले ने आग उगली थी। उन्होंने 50 गेंदों में 107 रन बनाए थे। 

संजू सैमसन को फैंस ने लगाई फटकार

यह भी पढ़ें: जय शाह ने अचानक किये बड़े उलटफेर, टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच का किया ऐलान, नायर-मोर्कल को हटाया

यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका सीरीज के 4 टी20 खेलने के बाद संन्यास का ऐलान कर रहा ये बूढ़ा खिलाड़ी, फॉर्म में रहकर ही लेना चाहता रिटायरमेंट

Sanju Samson IND VS SA IND vs SA 2024