अभिषेक शर्मा-बिश्नोई-संजू बाहर, जायसवाल-कुलदीप-पंत की वापसी, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल

इंग्लैंड की टीम को जनवरी में भारत का दौरा करना है. इस बीच टीमं इंडिया (Team India) को इंग्लिश टीम के 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जिसमें इन युवा खिलाड़ियों को चांस मिल सकता है...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
अभिषेक शर्मा-बिश्नोई-संजू बाहर, जायसवाल-कुलदीप-पंत की वापसी, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India फाइनल

अभिषेक शर्मा-बिश्नोई-संजू बाहर, जायसवाल-कुलदीप-पंत की वापसी, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India फाइनल

भारत में साल 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के साथ जनवरी 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में मुख्य चयनकर्ता विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ऐसी टीम को चुनना चाहेंगे जो भविष्य में भारत का प्रतिविधित्व कर सके. इस सीरीज में खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है जबकि ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ियों को वापस बुलाया जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले भारत के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाले लेते हैं. 

Team India को जनवरी में इंग्लैंड के साथ खेलने हैं 5 टी20 

Team India जनवरी में इंग्लैंड के साथ खेलने हैं 5 टी20 

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. उस सीरीज के बाद भारत को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी करनी है.

इस दौरे की शुरुआत 22 जनवरी से होगी. पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. जबकि आखिरी मैच की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 फरवरी को खेला जएगा. बता दें कि  इस सीरीज में सूर्या को ही कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. 

संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा हो सकते हैं बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का का पत्ता कट सकता है. उन्होंने इस साल जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था. जिसमें कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन, दूसरे मैच में उनके बल्ले से शतक निकला था.

जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शामिल किया गया. जहां उनका बल्ला शांत रहा है. ऐसे में उनकी खराब प्रदर्शन के बाद इस सीरीज से विदाई हो सकती है. उनकी जहग जासवासल को वापस बुलाया जा सकता है जो शुभमन गिल के साथ ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं. 

जबकि सबकि ऋषभ पंत की वापसी पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की भी इंग्लैंड दौरे से छुट्टी हो सकती है, पंत के रहते हुए उनका स्क्वाड में चुना जाना संभव नहीं है. इसके अलावा बाहर चल रहे स्पिनर गेंदबाज को चुना जा सकता है. जिन्हें पिछली 2 टी20 सीरीज से नजरअंदाज किया जा रहा है. 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम :

यशस्वी जायसवाल,शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार विशक, मयंक यादव र और कुलदीप यादव 

यह भी पढ़े: टी20 में भारत के नए परमानेंट कप्तान का हुआ ऐलान, सूर्या नहीं गंभीर ने अपने ख़ास चेले को सौंपी जिम्मेदारी, 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक संभालेगा कमान

IND vs ENG 2025 indian cricket board Sanju Samson