IND vs SA: चौथे T20 के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, संजू सैमसन हुए बाहर, तो अब ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच (IND vs SA) खेलने के लिए तैयार है। जोहैनेसबर्ग के द वॉनडरर्स स्टेडियम में दोनों टीमों की टक्कर होगी। सीरीज में 2-1 से आगे चल रही सूर्यकुमार यादव की टीम यह भिड़ंत जीतकर चैंपियन बनना चाहेगी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA Predicted Playing XI

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच (IND vs SA) खेलने के लिए तैयार है। जोहैनेसबर्ग के द वॉनडरर्स स्टेडियम में दोनों टीमों की टक्कर होगी। सीरीज में 2-1 से आगे चल रही सूर्यकुमार यादव की टीम यह भिड़ंत जीतकर चैंपियन बनना चाहेगी। तीसरे टी20 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा था।

लेकिन एक खिलाड़ी ने अपनी फ्लॉप परफ़ोर्मेंस से सबका दिल दुखाया, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि टीम प्रबंधन उन्हें चौथे मैच में ड्रॉप कर सकती है। तो आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

ओपनिंग जोड़ी में होगा बदलाव 

दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। तीसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की जोड़ी ने धुआंधार पारी खेल भारत के स्कोर को 219 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, इस दौरान सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन खाता तक नहीं खोल सके। मार्को यानसन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलीयन का रास्ता दिखाया। दूसरे टी20 मैच में वह डक आउट हो गए थे।

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें चौथे टी20 में ड्रॉप किया जा सकता है। कप्तान सूर्यकुमार यादव उनकी जगह ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। ओपनिंग करते हुए उन्होंने चार मैच खेलते हुए 135 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। उनका साथ देने के लिए मैदान पर अभिषेक शर्मा आ सकते हैं, जिन्होंने पहले मैच में 25 गेंदों में 50 रन बनाए थे। इसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल है। 

मिडिल ऑर्डर में होगा बदलाव!

tilak varma

तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम का मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर सका था, जिसके चलते अगले मैच में बदलाव हो सकते हैं। तीसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भेजा जाना तय है। पिछले मैच में उन्होंने धुआंधार शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 191.07 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर उन्होंने 56 गेंदों में 107 रन बनाए थे।

चौथे नंबर पर जितेश शर्मा आ सकते हैं। संभावना है कि संजू सैमसन को ड्रॉप कर उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा। रिंकू सिंह पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं, जबकि वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। रमनदीप सिंह का फिनिशर की भूमिका निभाना लगभग तय है। 

ऐसा नजर आएगा गेंदबाजी क्रम 

अंत में अगर बात करें IND vs SA चौथे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम के गेंदबाजी क्रम की तो इसमें किसी भी तरह के बदलाव की गुंजाइश नहीं है। भारतीय गेंदबाज अब तक अच्छा प्रदर्शन करते नजर आए हैं। तेज गेंदबाजी के लिए टीम के पास अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या के अलावा रमनदीप सिंह का विकल्प होगा। अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई स्पिनर की भूमिका में नजर्र आएंगे। 

चौथे टी20 मैच के लिए भारतीय की संभावीत प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें: अफ्रीका दौरे के साथ ही खत्म होगा इस भारतीय गेंदबाज का करियर, फिर कभी नहीं पहन पाएगा ब्लू जर्सी, पिछले 25 मैच में लुटाए हैं 499 रन

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान और उपकप्तान का हुआ ऐलान, रोहित नहीं बल्कि इन 2 दिग्गजों को मिली कमान

jitesh sharma Suryakumar Yadav Sanju Samson