IND vs SA: टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। दोनों मैचों में दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। भारत ने ओपनिंग मैच जरूर जीता था। लेकिन इन दोनों के प्रदर्शन ने काफी निराश किया। ऐसे में पूरी संभावना है कि अगली सीरीज जो जनवरी में घर में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाएगी। उस सीरीज में दोनों को बाहर कर दिया जाएगा। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
IND vs SA: 2 खिलाड़ियों का कटेगा टीम इंडिया से पत्ता
अभिषेक शर्मा
आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में तूफानी खेल खेलकर टीम इंडिया में जगह बनाई है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें काफी मौके भी मिले हैं। जायसवाल-गिल की गैरमौजूदगी में उन्हें अच्छे मौके मिले। लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाने के बाद किसी भी मौके पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ दोनों मैचों में वह सिर्फ 11 रन ही बना सके। पहले मैच में उन्होंने 7 और दूसरे में 4 रन बनाए। उन्होंने 10 मैचों की 9 पारियों में भारत के लिए 170 रन बनाए हैं। उनका औसत 18.88 है।
आवेश खान
लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले आवेश खान का प्रदर्शन काफी खराब रहा। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 10 जुलाई को खेला था। इसके बाद उन्हें श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मौका नहीं मिला। लेकिन अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ उनका चयन हुआ।
हालांकि अपने कमबैक मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके। दोनों मैचों में वह सिर्फ 2 विकेट ही ले सके। आंकड़े बताते हैं कि वह कितने फ्लॉप रहे। अब तक आवेश ने भारत के लिए 25 टी20 मैच खेले हैं। लेकिन इन मैचों में वह 9 की इकॉनमी और 27 की औसत से सिर्फ 27 विकेट ही ले पाए हैं।
ये भी पढ़िए : मोहम्मद सिराज पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक BGT से हुए बाहर, रिप्लेस करेगा 448 विकेट लेने वाला गेंदबाज