ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं लेंगे संन्यास, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का साबित होगा आखिरी विदेशी दौरा

पर्थ में 22 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस सीरीज में Rohit Sharma और विराट कोहली नहीं इन 2 खिलाड़ियों का करियर दांव पर लगा है...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारते ही Rohit Sharma और विराट कोहली नहीं लेंगे संन्यास, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का साबित होगा आखिरी विदेशी दौरा

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारते ही Rohit Sharma और विराट कोहली नहीं लेंगे संन्यास, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का साबित होगा आखिरी विदेशी दौरा

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. पर्थ में 22 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस सीरीज में कई खिलाड़ियों का करियर दांव पर लगा है. अगर, टीम इंडिया को इस दौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में हार मिलती है तो सीनियर बल्लेबाज रोहित-कोहली तो संन्यास नहीं लेंगे. लेकिन, इन भारतीय खिलाड़ियों का यह आखिरी दौरा साबित हो सकता है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में....

इन 2 खिलाड़ियों के लिए BGT हो सकती है आखिरी साबित

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों का चयन किया है. ताकि भारत को इस दौरे पर 5 मैचों में कम से कम 4 टेस्ट में जीत मिल सके. अगर, ऐसा नहीं होता तो भारत का इंग्लैंड WTC 2025 का फाइनल खेलने का सपना अधूरा रह सकता है. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई खिलाड़ियों शाख दांव पर लगी है. वहीं यह सीरीज टीम इंडिया के सबसे उम्रदराज रविचंद्रन अश्विन और ऑल राउंडर के रविंद्र जडेजा के लिए आखिरी साबित हो सकती है.

अपने करियर के आखिरी दौर में हैं रविचंद्रन अश्विन

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के स्क्वाड में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है. अश्विन टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में एक हैं. टेस्ट में 500 से ज्यादा विकटे लें चुके हैं. उस दौरे पर भी उनसे अधिक विकेटों की उम्मीद होगी.

अपने करियर के आखिरी पड़ाव से गुजर रहे 38 वर्षीय अशिन के लिए यह विदेशी दौरा आखिरी साबित हो सकती है. जबकि अगली सीरीज से पहले अश्विन संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं. जबकि वनडे और टी20 में उनके लिए पहले से ही टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. इस दोनों प्रारूपों में उन्हें चयनकर्ताओं ने लगातार नजरअंदाज किया है.

टी20 के बाद टेस्ट से रविंद्र जडेजा ले सकते हैं संन्यास

रविंद्र जडेजा टी20 प्रारूप से इस जान जून में संन्यास ले चुके हैं. क्योंकि, लंबे समय से उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे थे. हालांकि गेंदबाजी के दम पर उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे थे. मगर, BGT में गेदबाजी से साथ- साथ जडेजा बल्ले से अपना बेस्ट नहीं देते हैं तो उनका टेस्ट टीम में बना रहना मुश्किल हो सकता है.

इस साल उन्होंने 10 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 15 पारियों में 28 की औसत से 431 रन बनाए हैं. वहीं दूसरी और ऑल राउंडर के रूप में आकाश दीप और अक्षर पटेल टीम में मौका पाने के बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारने पर संन्यास का फैसला कर सकते हैं. 

यह भी पढ़े: IND vs AFG: रिंकू-चहल का सपना हुआ सच, अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में करेंगे डेब्यू, सरफ़राज़-केएल राहुल समेत 5 खिलाड़ी बाहर

Rohit Sharma ind vs aus Border-Gavaskar trophy