IND vs AFG: रिंकू-चहल का सपना हुआ सच, अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में करेंगे डेब्यू, सरफ़राज़-केएल राहुल समेत 5 खिलाड़ी बाहर

भारत को ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेलना है. जिसमें चयनकर्ता कई खिलाड़ियों को डेब्यू का चांस दे सकते हैं. जबकि सरफ़राज़ और केएल राहुल समेत 5 खिलाड़ी बाहर....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs AFG : रिंकू-चहल का सपना हुआ सच, अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में करेंगे डेब्यू, सरफ़राज़-केएल राहुल समेत 5 खिलाड़ी बाहर

IND vs AFG : रिंकू-चहल का सपना हुआ सच, अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में करेंगे डेब्यू, सरफ़राज़-केएल राहुल समेत 5 खिलाड़ी बाहर

IND vs AFG: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. जहां रोहित शर्मा की कप्तामी में 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर आना है. जहां भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच इकलौता टेस्ट टेस्ट मैच खेला जाएगा. जिसमें बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए कमजोर टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ उतार सकता है. जिसमें कई रिंकू सिंह और युजवेंद्र चहल समेत कई खिलाड़ियों को भारत के लिए टेस्ट में खेलना का सपना पूरा हो सकता है. आइए भारत का संभावित स्क्वाड कैसा होगा..

IND vs AFG के बीच होगा 1 टेस्ट मैच 

IND vs AFG के बीच होगा 1 टेस्ट मैच 

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक भारत का दौरान करना है. इस दौरे के भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 1 टेस्ट मैच खेला जाएगा. जिसकी शुरुआत सितंबर में हो सकती है. इस एकलौते टेस्ट के लिए जल्द शेड्यूल का ऐलान कर दिया जाएगा. सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में युवा खिलाड़ियों को हाथ आजमाने का चांस दें सकता है. 

रिंकू-चहल के साथ अर्जुन तेंदुलकर भी हो सकता है डेब्यू 

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर सीनियर खिलाड़ियों के चलते अक्षर पटेल, ईशान किशन जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को जगह नहीं मिल पाई. लेकिन, अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इकलौते टेस्ट में युवा भारतीयों को मौका दिया जा सकता है. जिसमें आईपीएल में अपनी प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ने वाले रिंकू सिंह और युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है.
दोनों खिलाड़ी भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं. लेकिन, टेस्ट में खेलने की ख्वाहिश अभी भी अधूरी है. रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के खिलाफ रिंकू और चहल को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. जबकि चयनकर्ता अर्जुन तेंदुलकर को भी शामिल कर सकते हैं, 

सरफ़राज खान और केएल राहुल समेत 5 खिलाड़ी बाहर!

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ आराम दिया जा सकता है. जबकि एशिया कप 2023 के बाद मोहम्मद सिराज ने भी निराश किया है. वह विकेट लेने में असफल रहे हैं. उनकी भी इस इस दौरे से छुट्टी हो सकती है. जबकि  सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जड़ेजा को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. जबकि देवदत्त पडिक्कल और ईशान किशन लंबे समय के बाद वापसी हो सकती है.  

अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड: यशस्वी जासवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), आकाश दीप, अक्षर पटेल, मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्जुन तेंदुलकर, युजवेंद्र चहल 
IND vs AFG Yuzvendra Chahal bcci Rinku Singh