टीम इंडिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के दौरे पर सीरीज पर कब्जा किया है और अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर भी टीम की नजर बनी हुई है। लेकिन अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर भी भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद चल रहा है।
भारतीय युवा टीम जिस तरह से प्रदर्शन कर रही रोहित शर्मा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में खेलने को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। अगर उनके प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो मैनेजमेंट उनको चैंपियंस ट्रॉफी से ड्रॉप भी कर सकती है। उनकी जगह किस युवा खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जाएगी, आइए आपको बताते हैं…
यह भी पढ़िए- सरफराज-रोहित-राहुल बाहर, शमी की सरप्राइज एंट्री, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बदली 18 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स
चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार बढ़ता विवाद
साल 2025 पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीसीसीआई भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं भेज रहा है। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से लगातार इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। बीसीसीआई ने पूरी तरह से साफ कर दिया है कि भारतीय टीम किसी भी हाल में पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं जाएगी। आईसीसी की तरफ से अब इसको लेकर विचार किया जा रहा है और किसी दूसरे देश में भी हमें चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन देखने को मिल सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार टीम इंडिया
हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 में जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) पर बनी हुई हैं। साल 2013 में आखिरी बार टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। लेकिन इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा बाहर हो सकते हैं।
उनका हालिया फॉर्म बेहद खराब चल रहा है और वो भारतीय पिचों पर बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए हैं। पिछली 10 पारियों में उनके बल्ले से केवल 133 रन निकले हैं। तो अगर उनको टीम से बाहर किया जाता है तो फिर टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा। ये सबसे बड़ा सवाल है।
चैंपियंस ट्रॉफी में कौन करेगा भारत की कप्तानी?
रोहित शर्मा को अगर टीम मैनेजमेंट इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से बाहर करने का फैसला करती है तो ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि किस खिलाड़ी को उनकी जगह कप्तानी कमान दी जाएगी। खबरों की मानें तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी तो वहीं हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया जाएगा। युवा कप्तान और खिलाड़ियों से सजी ये टीम चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने के लिए पूरा दम लगाती हुई नजर आएगी।
ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का 15 सदस्यीय दल-: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत ((कप्तान)), केएल राहुल, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
रिजर्व खिलाड़ी: वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह