सरफराज-रोहित-राहुल बाहर, शमी की सरप्राइज एंट्री, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बदली 18 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया तैयारियों में जुटी हुई हैं। 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है...

author-image
CAH Cricket
New Update
Border Gavaskar Trophy

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया तैयारियों में जुटी हुई हैं। 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है क्योंकि कई भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए इंजर्ड हो गए हैं। 

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इंजर्ड होने के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से बाहर होने की कगार पर हैं। इस सीरीज के लिए सरफराज-राहुल-रोहित को बाहर होना पड़ रहा है और शमी की टीम इंडिया में सरप्राइज एंट्री हो सकती है। बदलाव के बाद कैसी होगी 18 सदस्यीय टीम, आइये डालते हैं इस पर एक नजर....

यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर से पहले ही टीम इंडिया पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, एक साथ 6 भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को झटका

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। खबरों की मानें तो प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल और सरफराज खान चोटिल हुए हैं जिसके चलते वो इस सीरीज से बाहर हो रहे हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के लिए पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। इसकी वजह उनका दूसरा बेबी बताया जा रहा है, जो जन्म भी ले चुका है। इन खिलाड़ियों के इंजर्ड होने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रहीं हैं। साथ ही स्क्वॉड में बदलाव की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

शमी की होगी टीम इंडिया में एंट्री!

Border Gavaskar Trophy

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंजरी से पूरी तरह से उभर चुके हैं और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। हाल ही में क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए शमी ने बंगाल के लिए रणजी मैच खेला। अपने पहले ही मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैच की पहली पारी में 4 विकेट झटके।

इसके खेली जा रही दूसरी पारी में वो एक विकेट झटक चुके हैं। अपने इस दमदार प्रदर्शन से शमी ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी के लिए दरवाजा खटखटा दिया है। इतना ही नहीं उनके बचपन के कोच ने भी कंफर्म किया है कि वो जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले हैं और आखिरी के तीन टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बॉर्डर-गावस्कर के लिए बदली टीम इंडिया

इस सीरीज (Border Gavaskar Trophy) के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया में बदलाव होते दिखाई दे सकते हैं। इंजरी के चलते कई खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ेगा तो वहीं उनकी जगह कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा। केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है तो वहीं सरफराज की जगह रहाणे को मौका मिलता दिखाई दे रहा है। आइए आपको बताते हैं कि बदली हुई 18 सदस्यीय टीम इंडिया कैसी होगी। 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, अजिंक्या रहाणे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर। 

रिजर्व- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

यह भी पढ़िए- टीम इंडिया के साल 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 5 खतरनाक टीमों से 9 टेस्ट 12 ODI और 18 टी20 खेलेगा भारत

Mohammed Shami kl rahul ind vs aus Border Gavaskar Trophy 2024-25