टीम इंडिया के साल 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 5 खतरनाक टीमों से 9 टेस्ट 12 ODI और 18 टी20 खेलेगा भारत

Published - 15 Nov 2024, 01:02 PM

Team India

टीम इंडिया (Team India) ने इस साल केवल 3 वन-डे मुकाबले ही खेले हैं लेकिन अगले साल क्रिकेट प्रेमियों को किसी तरह की शिकायत करने का मौका नहीं मिल पाएगा। साल 2025 के लिए शेड्यूल सामने आ चुका है जो कि क्रिकेट एक्शन से भरपूर नजर आ रहा है।

आपको बता दें साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) 5 खतरनाक टीमों के साथ क्रिकेट एक्शन में नजर आएगी। इस दौरान भारतीय टीम 9 टेस्ट, 12 ODI और 18 टी20 खेलेगी। तो चलिए आपको साल 2025 के लिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल बताते हैं….

यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर से पहले ही टीम इंडिया पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, एक साथ 6 भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर

किन देशों का दौरा करेगी टीम इंडिया?

सबसे पहले तो भारतीय टीम (Team India) साल 2024, नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जो कि 7 जनवरी को खत्म होगा। इसके बाद टीम इंडिया को जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। इंग्लैंड में टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलगी। इसके बाद भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश में एक्शन में नजर आएगी। बांग्लादेश में 3 वन-डे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में 3 वन-डे और 5 टी20 के लिए टीम इंडिया एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी।

कितने देशों की मेजबानी करेगा भारत?

Border Gavaskar Trophy

विदेशी दौरों के बाद अब बात करते हैं कि भारत में कौन सी टीमें सीरीज खेलने के लिए आ रही है। सबसे पहले तो जनवरी में इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर आएगी, जिसमें 3 वन-डे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद अक्टूबर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए वेस्ट इंडीज की टीम भारत आएगी। साउथ अफ्रीका की टीम नवंबर-दिसंबर में 2 टेस्ट, 3 वन-डे और 5 टी20 खेलने के लिए भारत के दौरे पर होगी।

चैंम्पियन ट्रॉफी और WTC में भी दिखेगा एक्शन

इन सभी सीरीज के बीट टीम इंडिया (Team India) चैंम्पियन्स ट्रॉफी में भी खेलती हुई नजर आएगी, जो कि फरवरी और मार्च के महीने में होने वाली है। इसके साथ ही आईपीएल में सभी खिलाड़ी एक बार फिर से एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे। इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी होना है जिसमें टीम इंडिया ने अगर क्वालीफाई किया तो खेलती हुई दिखाई देगी। आईसीसी टूर्नामेंट को हटा दें तो साल 2025 में टीम इंडिया को 9 टेस्ट, 12 ODI और 18 टी20 खेलती नजर आएगी।

यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर से पहले ही टीम इंडिया पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, एक साथ 6 भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर

Tagged:

Team india Schedule india tour of england team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.