बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरूआत होने से पहले ही टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो रहे हैं।
पहले से ही टीम इंडिय में कई खिलाड़ी चोटिल थे जिसके चलते वो इस दौरे में अपनी जगह नहीं बना पाए लेकिन अब कुछ और खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम इंडिया के मुसीबत खड़ी है गई है। मौजूदा समय में टीम इंडिया के 6 बड़े खिलाड़ी इंडर्ड हैं। आइए आपको बताते हैं…
यह भी पढ़िए- रणजी के बादशाह रहे इन 3 खिलाड़ियों का रहा विराट-रोहित जैसे कप्तानों में रहा खौफ, नहीं दिया टीम इंडिया में कभी डेब्यू
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही टीम घायल
22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया पिछड़ती हुई नजर आ रही है। टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी इस दौरे पर इंजर्ड हो चुके हैं। विराट कोहली की इंजरी क्या है ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। केएल राहुल और सरफराज खान की कोहनी में चोट लगी है। खेले जा रहे इंटरनल में प्रैक्टिस के दौरान ही तीनों खिलाड़ियों को चेट लगी है।
टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी घायल
मौजूदा समय में टीम इंडिया के 6 बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद विराट कोहली, केएल राहुल और सरफराज खान के इंजर्ड होने की खबर सामने आई। तो वहीं मोहम्मद शमी, मयंक यादव और कुलदीप यादव पहले से ही चोटिल हैं। तोज गेंदबाज मयंक यादव और स्पिनर कुलदीप यादव अगर इंजर्ड नहीं होते तो दोनों ही इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ होते। हालांकि शमी ने इंजरी के बाद वपासी की है और रणजी मुकाबले में खेल रहे हैं।
इंजरी बनी टीम इंडिया की मुसीबत
ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे (Border Gavaskar Trophy) की तरह ही इस बार भी टीम इंडिया के लिए इंजरी की समस्या सामने आ रही है। पिछले दौरे पर 5 टेस्ट मैच खत्म होने तक लगभग हर खिलाड़ी इंजर्ड हो चुका था। टीम मैनेजमेंट को मजबूरन नेट्स बॉलर को प्लेइंग 11 में जगह देनी पड़ी थी। हालांकि इसके बाद भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर गेंदबाजों को ज्यादा उछाल मिलता है जिसके चलते भारतीय बल्लेबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़िए- केएल राहुल की अचानक हुई भारत वापसी, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस बल्लेबाज को भेजा गया ऑस्ट्रेलिया