टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए तैयारी कर रही है। इस सीरीजी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को अचानक भारत वापस आना पड़ रहा है। खबरों की मानें तो प्रैक्टिस केदौरान उनको इंजरी हुई है। उनकी जगह टीम इंडिया ने इस बैकअप खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में शामिल करने का मन बनाया है….
यह भी पढ़िए- इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज खेलेंगे कप्तान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले खुद किया संन्यास का ऐलान
प्रैक्टिस में इंजर्ड हुए केएल राहुल
टीम इंडिया ने पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस शुरू कर दी है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) प्रैक्टिस में इंजर्ड हो गए हैं। खबरों की मानें तो प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) इंजर्ड हुए हैं, उनकी बाएं हाथ कोहनी में चोट लगी है। जिसके चलते पहले टेस्ट में खेलने को लेकर अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
पृथ्वी शॉ को आ सकता है ऑस्ट्रेलिया के लिए बुलावा
प्रैक्टिस में इंजर्ड हुए केएल राहुल (KL Rahul) की इंजरी अगर ज्यादा गंभीर होती है तो उनको वापस भारत आना होगा। उनकी जगह टीम इंडिया को किसी ओपनिंग बल्लेबाज की तलाश होगी जो कि पृथ्वी शॉ के रूप में खत्म हो सकती है। पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं होंगे तो सलामी बल्लेबाजी के लिए पृथ्वी शॉ एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
पिछली बार हुए दौरे पर उनको ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव भी है। ऐसे में उन्हें सेलेक्टर्स तवज्जो दे सकते हैं। लेकिन अभी तक उनकी चोट गंभीर होने को लेकर कोई ऑफिशियल रिपोर्ट सामने नहीं आई है। ऐसे में अभी सिर्फ और सिर्फ संभावनाएं ही जताई जा सकती हैं।
पर्थ में होगी कांटे की टक्कर
22 नवंबर से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा। आपको बता दें साल 2014/15 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने एक भी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। इसके साथ ही पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरों पर टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था और सीरीज में जीत हासिल की थी। लेकिन फैंस के लिए टीम इंडिया का हलिया प्रदर्शन चिंता का कारण बना हुआ है।
यह भी पढ़िए- तिलक वर्मा इस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर की हैं परछाई, एक-दो नहीं मिलते हैं पूरे 36 के 36 गुण, आंकड़े देख चकरा गया सिर