टीम इंडिया इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में टीम इंडिया के जीत हासिल करना बहुत जरूरी हो चुका है। लेकिन उसकी शुरूआत से पहले एक कप्तान ने संन्यास का ऐलान कर चौंका दिया है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के शुरू होने से पहले उनका ये फैसला फैंस के लिए भी झटका देने वाला है। इंग्लैंड के खिलाफ वो अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेलेंगे, इसके बाद कभी सफेद जर्सी में देश के लिए खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं।
यह भी पढ़िए- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले इस भारतीय ऑलराउंडर ने टीम को दिया झटका,अचानक लिया क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास का फैसला
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूर्व कप्तान के संन्यास का ऐलान
एक तरफ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) को लेकर तैयारियां कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान रहे टिम साउथी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हाल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने बांग्लादेश से मिली शर्मनाक शिकस्त के बाद कैप्टेंसी पद से इस्तीफा दिया था।
लेकिन, अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली न्यूजीलैंड की सीरीज में वो अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे। टिम साउथी अपने होम ग्राउंड सेडॉन पार्क, हैमिलटन में इंटरनेशनल क्रिकेट की पारी को विराम देंगे। पूर्व कप्तान का ये फैसला फैंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है।
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट
![Border Gavaskar Trophy](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/15/z1S20IMhBqda90Jbm6kd.jpg)
टिम साउथी दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उनके नाम न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 770 इंटरनेशनल विकेट हैं। साल 2008 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने 4 वन-डे विश्व कप, 7 टी20 विश्व कप, 2 चैम्पियन्स ट्रॉफी टूर्नामेंट और एक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला है। इसी के साथ दुनिया के वो इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिनके नाम टेस्ट में 300 से ज्यादा, वन-डे में 200 से ज्यादा और टी20 में 100 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं।
न्यूजीलैंड के लिए 18 साल खेले
रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए साउथी ने कहा,
"बड़े होकर मैंने न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखा था। 18 सालों तक ब्लैककैप्स के लिए खेलना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है, लेकिन अब उस खेल से दूर जाने का समय सही है जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है। टेस्ट क्रिकेट मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, इसीलिए उसी टीम के साथ इतनी बड़ी सीरीज खेलना जिसके सामने सालों पहले मेरे करियर की शुरूआत हुई थी वो भी उन्हीं तीन मैदानों पर मेरे से बहुत खास होगा। मुझे यह सही तरीका लगता है ब्लैक कैप में अपना समय समाप्त करने के लिए।"
यह भी पढ़िए- शादी बन गई इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के लिए पनौती, जब से लिए 7 फेरे पड़ गए लेने के देने