टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए तैयारी करती हुई नजर आ रही है। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को देखते हुए काफी अहम मानी जा रही है।
22 नवंबर को पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरूआत होने जा रही है उससे पहले टीम इंडिय को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। टीम इंडिया के एक घातक ऑलराउंडर ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक ही संन्यास लेने का मन बना लिया है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरू हुई तैयारी
टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) को लेकर प्रैक्टिस की शुरूआत कर दी है। 22 नवंबर को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबले पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया को लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है तो इस सीरीज में किसी भी हाल में जीत हासिल करनी होगी। पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के खेलना मुश्किल नजर आ रहा हैतो उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत को झटका!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। खबरों की मानें तो टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने का मन बना लिया है। इस सीरीज के टीम चयन से पहले पांड्या रेड बॉल क्रिकेट में वापसी को लेकर तैयारी कर रहे थे लेकिन उनकी जगह टीम में नहीं बन पाई है। जिसके बाद अब वो इस फॉर्मेट संन्यास लेने का मन बना रहे हैं।
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। भारत के लिए उन्होंने 11 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनके नाम 532 रन और 17 विकेट दर्ज हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हासिल करनी होगी जीत
टीम इंडिया को लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे (Border Gavaskar Trophy) पर जीत हासिल करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए हर किसी के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आपोक बता दें पिछले दो ऑस्ट्रेलिया के दौरों पर टीम इंडिया ने शानदार तरीके से जीत हासिल की थी। पिचले दौरे के भी कई खिलाड़ी टीम में इस बार भी शामिल हैं।