तिलक वर्मा इस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर की हैं परछाई, एक-दो नहीं मिलते हैं पूरे 36 के 36 गुण, आंकड़े देख चकरा गया सिर

साउथ अफ्रीका दौरे पर 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही टीम इंडिया की ओर से तीसरे टी20 में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने शानदार शतक जड़ा था। इस कारनामे के बाद उनका नाम भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर जो जुड़ा, जिनसे उनके 36 के 36 गुण मिलते हैं....

author-image
CAH Cricket
New Update
Tilak Varma

टीम इंडिया इन दिनों सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) के तूफानी शतक की बदौलत इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 11 रनों से जीत हासिल की।  

दाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मैच में शानदार शतक जड़ा और इसी के साथ उनका नाम भारत के दिग्गज टी20 ऑलराउंडर के साथ जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि तिलक वर्मा पूरी तरह से इस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर की परछाई की तरह हैं, चलिए आपको बताते हैं ऐसा क्यों है…

यह भी पढ़िए- टी20 में भारत के नए परमानेंट कप्तान का हुआ ऐलान, सूर्या नहीं गंभीर ने अपने ख़ास चेले को सौंपी जिम्मेदारी, 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक संभालेगा कमान

तिलक वर्मा निकले रैना की कॉपी

Tilak Varma

इंटरनेशनल क्रिकेट में दाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) के आंकड़े कुछ इस तरह के सामने आ रहे हैं कि उनमें सुरैश रैना (Suresh Raina) की झलक दिखाई दे रही है। दोनों ही खिलाड़ियों का जन्म नवंबर के महीने में हुआ है। दोनों ही दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ से ऑफ ब्रेक स्पिन गेंदबाजी करते हैं। आईपीएल के दूसरे मैच में दोनों ही खिलाड़ियों के नाम अर्धशतक दर्ज है। आईपीएल के पहले सीजन में दोनों ही खिलाड़ियों ने 350 से ज्यादा रन बनाए थे और 10 कैच पकड़े थे। टी20 इंटरनेशनल में दोनों ही खिलाड़ियों का डेब्यू 20 साल की उम्र में हुआ। 

रैना-तिलक के बीच कमाल का संजोग

टी20 इंटरनेशनल के जिस मैच में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना पहला अर्धशतक जड़ा उसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही इन मैचों में विपक्षी टीम ने 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने पहले ही ओवर में टी20 इंटरनेशनल में विकेट हासिल किया और उस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक साउथ अफ्रीका में उसी के खिलाफ आया वो भी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए। इन संयोजन को देख ये कहना बिलक्ुल गलत नहीं होगा कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) में रैना वाले 36 के 36 गुण मौजूद हैं।

तिलक वर्मा ने जीता हर किसी का दिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 107 रोनं की नाबाद पारी खेली। अपनी इस आतिशी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच में 11 रनों से जीत हासिल की और सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। टीम इंडिया इस दौरे पर इतिहास रचने से महज एक कदम दूर है। आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका सीरीज बचाने के लिए उतरेगी। 

यह भी पढ़िए- इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज खेलेंगे कप्तान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले खुद किया संन्यास का ऐलान

IND VS SA suresh raina IND vs SA T20 Series Tilak Varma