IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में इस भारतीय खिलाड़ी ने खेल लिया अपना अंतिम मैच, अब कभी नहीं पहनेगा ब्लू जर्सी
Published - 16 Nov 2024, 07:42 AM

टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के दौरे (IND vs SA) पर 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही थी। आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करते हुए भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है। लेकिन एक खिलाड़ी ने इस सीरीज में अपना आखिरी मुकाबला खेल लिया है। इस दौरे के बाद शायद ही आप इस प्लेयर को फिर से इंडियन जर्सी में भारत के लिए खेलते हुए देख पाएंगे। लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है, आइये जानते हैं।
यह भी पढ़िए- श्रेयस अय्यर की चमक उठी किस्मत, इस चोटिल खिलाड़ी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करेंगे रिप्लेस
इस खिलाड़ी ने खेल लिया अपना अंतिम मैच!
टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे (IND vs SA) पर गए तेज गेंदबाज आवेश खान को इस सीरीज में केवल 2 मैचों में खेलने का मौका मिला था। जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पहले मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए लेकिन दूसरे मैच में वो एक विकेट भी हासिल नहीं कर पाए। हैरानी इस बात की थी, कि उन्होंने रन जमकर लुटाए थे। टीम इंडिया के लिए टी20 में अभी तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिसके चलते उन्हें सेलेक्टर्स हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर करने का फैसला कर सकते हैं।
आवेश खान लेंगे संन्यास?
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) का करियर अभी चंद मैचों का रहा है। उन्होंने भारत के लिए 25 टी20 और 8 वन-डे मुकाबले खेले हैं। लेकिन अभी तक के अपने इंटरनेशनल करियर में उन्होंने कोई खास छाप नहीं छोड़ी है, जिसके लिए उनका नाम सुर्खियों में हो या सेलेक्र्स उनको ज्यादा प्राथमिकता दें। इस बात की गवाही उनके आंकड़े खुद ही दे रहे हैं।
25 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 24 विकेट हैं और उनकी इकॉनमी भी 9.04 की रही है। वन-डे की बात करें तो 8 वन-डे मैचों में उन्होंने केवल 9 विकेट ही लिए हैं। इस तरह के प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया में उनका खेलना तो मुश्किल ही नजर आ रहा है जिसके चलते वो जल्द ही संन्यास का ऐलान करते हुए भी नजर आ सकते हैं।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका में लहराया तिरंगा
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2024 में टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दौरे पर भी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया युवा खिलाड़ियों ने धमाकेदार खेल दिखाया। संजू सैमसन, तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा सहित सभी खिलाड़ी इस दौरे पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। 4 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से जीत हासिल की और लगातार दूसरी बार साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज जीत इतिहास रच दिया।
यह भी पढ़िए- टीम इंडिया के साल 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 5 खतरनाक टीमों से 9 टेस्ट 12 ODI और 18 टी20 खेलेगा भारत
Tagged:
avesh khan IND VS SA Suryakumar Yadav IND vs SA T20 Series