ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने पहुंच चुकी है औफ प्रैक्टिस शुरू हो चुकी है। लेकिन इस बार फिर से टीम इंडिया के लिए खिलाड़ियों की इंजरी बड़ी दिक्कत बन कर सामने खड़ी है।
प्रैक्टिस मैच के दौरान तीन भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। लेकिन इसी बीच श्रेयस अय्यर की किस्मत चमक उठी है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एक चोटिल खिलाड़ी की जगह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़िए- केएल राहुल की अचानक हुई भारत वापसी, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस बल्लेबाज को भेजा गया ऑस्ट्रेलिया
सरफराज खान होंगे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर?
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। लेकिन प्रैक्टिस मैच के दौरान उनको चोट लगी है। अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो उन्हें इस सीरीज से बाहर भी होना पड़ सकता है। बीते काफी समय से सरफराज खान टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं और उनका ये पहला ऑस्ट्रेलिया का दौरा है। लेकिन उनके बाहर होने से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम इंडिया में जगह बनती दिख रही है।
श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया!
टीम इंडिय के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया से जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया बुलाया जा सकता है। खबरों की मानें तो अगर सरफराज की इंजरी अगर सीरियस होती है तो उनको इस सीरीज से बाहर होना पड़ेगा और उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका दिया जाएगा। श्रेयस अय्यर ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था और उसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं।
रणजी में श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका मिलना इसलिए भी तय माना जा रहा है क्योंकि उनका हालिया फॉर्म शानदार चल रहा है। टीम इंडिया से बाहर होने के बाद रणजी खेलते हउए उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की है। हाल ही में मुंबई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले वाले मैच में माहारष्ट्र के खिलाफ उनके बल्ले से शतकीय पारी निकली थी। अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस दौरे के लिए बुलावा आता है तो ये उनका पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा।
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर से पहले ही टीम इंडिया पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, एक साथ 6 भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर