गिल के बाद KL Rahul की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए पर्थ टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?
Published - 17 Nov 2024, 05:45 AM

KL Rahul की फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को स्क्वाड में चुना गया है. भारत में वह बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनसे टीम को बड़ी पारियों की उम्मीद होगी. खबर थी कि उन्हें पहले टेस्ट से फिटनेस कारणों के चले बाहर रखा जा सकता है.
लेकिन, अब उनकी फिटनेस को लेकर भारत को राहत पहुंचाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट की मुताबिक क्लासिक बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह से फिट हैं और उन्होंने पर्थ के WACA में बल्लेबाजी अभ्यास के लिया हिस्सा लिया और नेत्र सत्र के दौरान मैदान पर घंटों पसीना बहाया.
KL Rahul is fully fit & He's batting practice at WACA in Perth today. (Bharat Sundaresan).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 17, 2024
- Great news for India & fans..!!!! 🌟 pic.twitter.com/MPYAP8AaZJ
इंजरी की वजह से शुभमन गिल पहले टेस्ट से हुए बाहर
रोहित शर्मा भी नहीं होंगे टीम का हिस्सा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान नहीं भरी है. उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने दूसरे बच्चें को जन्म दिया है. रोहित ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि बेटे के पिता बने हैं. जिसके चलते वह पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. वहीं दूसरी ओर शुभमन भी पर्थ टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ने सकती है.
Tagged:
ind vs aus border gavaskar trohpy kl rahul