WTC 2025 के फाइनल से बाहर होने पर टेस्ट की कप्तानी छोड़ देंगे रोहित शर्मा, शुभमन-पंत नहीं बल्कि ये खिलाड़ी लेगा जिम्मेदारी
Published - 17 Nov 2024, 04:51 AM

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल का सफर तय किया था. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराकर हिटमैन का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया. वहीं, साल 2025 में जून में डब्यूटीसी का अगला च्रक खेला जाएगा. अगर, भारत फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाता है तो रोहित शर्मा टेस्ट की कप्तानी को अलविदा कह सकते हैं. जबकि रेड बॉल में इस खिलाड़ी को नए कप्तान के रूप में देखा जा सकता है.
टेस्ट से Rohit Sharma छोड़ सकते हैं कप्तानी !
इंग्लैंड में अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच खेला जाना है. जिसका टिकट पक्का करने के लिए सभी टीमें एक दूसरे के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है.
जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत को इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराना होगा तब ही जाकर भारत को अपनी डब्लूटीसी के फाइनल का टिकट पक्का कर सकती है..
मीडिया रिपोर्ट्स का माने WTC 2025 के फाइनल में नहीं पहुंचने हिटमैन टेस्ट प्रारूप से कप्तानी छोड़ सकते हैं. क्योंकि, उन्हें भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में 3-0 से सीरीज हारने पर काफी बुरी-भली सुननी पड़ी थी.
BCCI इस खिलाड़ी को बना सकती है रेड बॉल का कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार मिलने के बाद टेस्ट फर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला करते हैं तो उनता उत्तराधिकारी कौन होगा? बीसीसीआई के लिए यह बड़ा सवाल रहने वाला है. इस सवाल का जवाब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को खोजना होगा.
लेकिन, सुत्रों की मानें तो रोहित के बाद टेस्ट टीम की कमान उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को परमानेंट सौंपी जा सकती है. क्योंकि, रोहित दूसरे बच्चें के जन्म पर पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं है. उनकी जगह बुमराह की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. क्योंकि, स्टार स्पोर्ट के प्रोमो पर पैट कमिंस के साथ उन्हीं की फोटो लगाई गई है.
Tagged:
WTC 2025 Final jasprit bumrah Rohit Sharma