6,6,6,6,6,6,6..... वेस्टइंडीज के 200 किलो के खिलाड़ी ने टी20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, खेली 205 रन की ऐतिहासिक पारी, जड़े 22 छक्के 17 चौके

वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने क्रिकेट को एक से बढ़कर एक धुरंधंर बल्लेबाज दिए हैं. जिन्होंने अपने फैंस का मैदान पर जमकर एंटरटेनमेंट किया है. अब इस 200 किलो के खिलाड़ी ने टी20 में दोहार शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6,6,6..... West Indies के 200 किलो के खिलाड़ी ने टी20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, खेली 205 रन की ऐतिहासिक पारी, जड़े 22 छक्के 17 चौके

6,6,6,6,6,6,6..... West Indies के 200 किलो के खिलाड़ी ने टी20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, खेली 205 रन की ऐतिहासिक पारी, जड़े 22 छक्के 17 चौके

वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने क्रिकेट को एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज दिए हैं. जिन्होंने अपने फैंस का मैदान पर जमकर एंटरटेनमेंट किया है. टी20 प्रारूप में क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड ने धमाकेदार पारिया खेली है. वहीं वेस्टइंडीज के 200 किलो के खिलाड़ी ने टी20 में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए कमाल क कर दिया. इस वजनदार खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़ते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया. 

वेस्टइंडीज के 200 किलो के खिलाड़ी ने ठोका दोहरा शतक 

वेस्टइंडीज के के 200 किलो के खिलाड़ी ने ठोका दोहरा शतक 

वेस्टइंडीज (West Indies) के 31 साल के ऑल राउंडर रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. लेकिन, रहकीम कॉर्नवाल का अटलांटा ओपन टी20 लीग (Atlanta Open T20 League) में धमाल का देखने को मिला. वेस्टइंडीज के 200 किलो के खिलाड़ी ने गेंदबाजों की बखियां उधेड़ दी, उन्होंने कॉर्नवाल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए  77 गेंदों में 205 रन जड़ दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 22 गगनचुंबी धक्के देखने को मिले. 

Rahkeem Cornwall ने टी20 में रच दिया इतिहास 

Rahkeem Cornwall ने टी20 में रच दिया इतिहास 

रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) खुद को 360 बल्लेबाज मानते हैं. वह कई बार दावां कर चुके हैं कि उनके पास कई प्रकार के शॉट्स है. जिसके जरिए मैदान के चारों कोनों में रन बनाने का माद्दा रखते हैं. ऐसा ही कुछ अटलांटा ओपन टी20 लीग (Atlanta Open T20 League) में देखने को मिला.

उन्होंने मैदान का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा जहां होने चौका या छक्का नहीं लगया हो. बता दे कि रहकीम कॉर्नवाल ने टी20 फॉर्म में 2005 रनों की पारी खेलकर एक इतिहास रच दिया है. वह फॉर्मेट में डबल सेंचुरी बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 

कुछ ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

इंटरनेशनल करियर की बात करें कुछ खास नहीं रहा है. इससे ज्यादा तो वह अपने बढ़ते वजन की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. बचा दें कि रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए साल 2019 में  टेस्ट प्रारूप में डेब्यू किया था.

जबकि आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ साल 2023 में खेला था. रहकीम कॉर्नवाल ने 10 टेस्ट मैच में खेले हैं. जिनकी 17 पारियों में 261 रन बनाए हैं. जबकि 35 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं. 

यह भी पढ़े: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए Team India की 15 सदस्यीय टीम घोषित, CSK-RCB-KKR-RR के 2-2 खिलाड़ियों को मौका

west indies cricket team Rahkeem Cornwall