IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की इस समझदारी से चौथे T20 में भारत की एकतरफा जीत, सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा, संजू-तिलक के आगे रोया अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे मुकाबले में भारतीय टीम (IND vs SA) का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने 284 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ind vs sa report

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे मुकाबले में भारतीय टीम (IND vs SA) का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने 284 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में प्रोटियाज़ टीम की पारी 148 रन पर ही ध्वस्त हो गई, जिसके चलते उसको 135 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी। यह मुकाबला अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज जीत ली है। 

संजू-तिलक के बल्ले ने उगली आग 

sanju samson

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया (IND vs SA) की शुरुआत शानदार रही। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने आक्रमक बल्लेबाजी कर अर्धशतकीय साझेदारी की, जिसके चलते भारत ने 73 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया। लुथो सिपामला ने अभिषेक शर्मा को हेनरिक क्लासेन के हाथों आउट करवाया।

उन्होंने 18 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल है। यह विकेट गिर जाने के बाद अफ्रीकी गेंदों के लिए संजू सैमसन और तिलक वर्मा को रोक पाना मुश्किल रहा। इन दोनों ने नाबाद शतकीय पारी खेल भारत के स्कोर को 283 तक पहुंचाया। 

अफ्रीकी गेंदबाजों की लगाई क्लास

तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को आड़े हाथ लेकर ताबड़तोड़ रन कुटें। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना शतक भी पूरा कर लिया। संजू सैमसन ने 56 गेंदों में छह चौकों और नौ छक्कों की बदौलत 109 रन बनाए। इसी के साथ वह एक साल में तीन T20I शतक मारने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए। सीरीज के पहले मैच में भी उनके बल्ले से सैंकड़ा देखने को मिला था। इससे पहले भारत में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने सेंचुरी बनाई थी। दूसरी ओर, तिलक वर्मा 47 गेंदों में 120 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने नौ चौके और 10 छक्के जड़े। 

भारत के हाथ लगी शानदार जीत 

भारत द्वारा दिए गए 284 रन के पहाड़नुमा टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम की पारी 148 रनों पर सिमट गई। महज 10 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपनी चार विकेट खो दी। रीज़ा हेंड्रिक्स और हेनरिक क्लासेन को अर्शदीप सिंह ने बिना खाता खोले आउट कर दिया। रायन रिकलटन 1 रन और एडन मार्करम 8 रन बनाकर आउट हुए। 

इनके आउट हो जाने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने 86 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन 11.6 ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने डेविड मिलर को आउट कर इस पार्टनरशिप का अंत किया। फिर ट्रिस्टन स्टब्स भी पवेलीयन लौट गए। इसके बाद टीम ने देखते ही देखते छह ओवर में अपनी सारे विकेट खो दिए। 

सूर्यकुमार यादव की समझदारी

सूर्यकुमार यादव ने चौथे टी20 में भी बड़ा दिल दिखाते हुए तिलक वर्मा को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मौके को पूरी तरह से कबूल किया और 120 रन की पारी खेली। जो इस मुकाबले का सबसे बड़ा निर्णायक मोड़ लेकर आई।

यह भी पढ़ें: मयंक-रहाणे और पुजारा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जल्द पहुंचने का Jay Shah ने सुनाया फरमान, इन खिलाड़ियों को करेंगे रिप्लेस

यह भी पढ़ें: सरफराज खान पर्थ टेस्ट से पहले हुए चोटिल, कोहनी पर चोट ने होड कोच कोच गौतम गंभीर की बढ़ाई टेंशन

IND VS SA Sanju Samson Suryakumar Yadav Tilak Varma