"दो भाई, दोनों तबाही", संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतक ने हिला दिया सोशल मीडिया, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

Published - 15 Nov 2024, 04:57 PM

sanju samson-tilak varma

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा का बल्ला जमकर गरजा। गेंदबाजों की कुटाई कर दोनों ने तूफ़ानी पारी खेली और अपना-अपना शतक पूरा करने में कामयाब हुए। इसी के साथ उन्होंने भारत के स्कोर को 280 के पार पहुंचा दिया। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय फैंस भी काफी खुश हुए, जिसके चलते दोनों बल्लेबाजों की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई।

संजू-तिलक के बल्ले ने उगली आग

sanju samson

15 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। जोहैनेसबर्ग के द वॉनडरर्स स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो कि टीम के लिए सही साबित हुआ। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।

हालांकि, 36 रन बनाने के लिए अभिषेक शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में हेनरिक क्लासेन के हाथों आउट हो गए। उनके पवेलीयन लौट जाने के बाद तिलक वर्मा क्रीज़ पर आए और उन्होंने संजू सैमसन के साथ मिलकर रन बनाने के सिलसिले को जारी रखा।

टीम इंडिया ने बनाया 283 रन का स्कोर

तिलक वर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की धुनाई कर बड़ी साझेदारी की। इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने अपने शतक पूरे कर लिए। दूसरे और तीसरे मैच में खाता खोले बिना आउट होने के बाद संजू सैमसन ने शानदार वापसी करते हुए इस साल का अपना तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। दूसरी ओर, तिलक वर्मा ने इस सीरीज की अपनी दूसरी सेंचुरी जड़ी।

पिछले मैच में भी वह अपना सैंकड़ा पूरा करने में कामयाब रहे थे। बता दें कि जब उन्होंने 100 रन का आंकड़ा छुआ तो उनका स्ट्राइक रेट 240 से अधिक था। तिलक वर्मा और संजू सैमसन की शतकीय पारी के बूते भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 283 रन का टारगेट रखा। वहीं, इन दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन से फैंस बहुत खुश हुए और उनकी तारीफ़ों के पुल बांधे।

संजू-तिलक की बल्लेबाजी से खुश हुए भारतीय फैंस

यह भी पढ़ें: अपने घर पर होने वाली Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! रिजवान कप्तान, बाबर-शाहीन बाहर

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए Team India की 15 सदस्यीय टीम घोषित, CSK-RCB-KKR-RR के 2-2 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

IND VS SA Sanju Samson Tilak Varma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.