IND vs SA: चौथे T20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगा भारत, सूर्यकुमार यादव ने उतारी हैरान कर देने वाली प्लेइंग-XI
Published - 15 Nov 2024, 02:35 PM | Updated - 15 Nov 2024, 02:39 PM

Table of Contents
शुक्रवार को भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) टीम चार मैच की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए आमने-सामने है। जोहैनेसबर्ग के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली है। एक तरफ जहां टीम इंडिया की नजरें मैच अपने नाम कर सीरीज जीतने पर होगी, तो वहीं दूसरी तरफ मेजबान टीम सीरीज बचाने की कोशिश करेगी। लिहाजा, इसके लिए दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी। मैच शुरू होने से पहले कप्तान टॉस के लिए आए, जिसको जीतकर सूर्यकुमार यादव ने पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है।
टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी
15 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। जोहैनेसबर्ग के द वॉनडरर्स स्टेडियम को इस भिड़ंत की मेजबानी की जिम्मेदारी मिली है। पिछले तीन मैचों में दोनों टीमों ने एक दूसरे को बराबर की चुनौती दी है। ऐसे में एक बार फिर चौथे मैच में टीम इंडिया और प्रोटियाज़ टीम के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। इस सीरीज में पहली बार टॉस सूर्यकुमार यादव के पक्ष में गिरा जिसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
प्लेइंग-XI में नहीं हुए कोई बदलाव
चौथी टी20 के लिए दोनों टीमों की ओर से मुख्य 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यानि कि सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में भी सिर्फ अर्शदीप सिंह के रूप में 1 मुख्य तेज गेंदबाज के साथ गए हैं जो हैरान कर देने वाला फैसला है।
IND vs SA चौथे टी20 मैच के लिए भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रेयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएत्ज़ी और एनकाबायोमेजी पीटर।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर से पहले ही टीम इंडिया पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, एक साथ 6 भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की चमक उठी किस्मत, इस चोटिल खिलाड़ी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करेंगे रिप्लेस
Tagged:
IND VS SA IND vs SA 2024 Suryakumar Yadav Aiden Markram