Champions Trophy 2025 में मोहम्मद रिजवान करेंगे कप्तानी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए काफी उस्ताहित नजर आ रही है. क्योंकि, पाकिस्तान में लंबे अरसे के बाद आईसीसी का बड़ा इवेंट होस्ट करने को मिला है. पाकिस्तान के पास दोबारा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सुनहार मौका है. सरफराज खान की कप्तानी में पाकिस्तान साल 2017 में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.
अब पाकिस्तान नए कप्तान मौहम्मद रिजवान की कप्तानी में खेलती हुई नजर आएंगी. उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट से पहले कप्तान बना दिया गया है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में 2 दशक के बाद वनडे सीरीज जीती थी, ऐसे में रिजवान को चैंपियंस ट्रॉफी में लीड करते हुए देखा जा सकता है.
बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की हो सकती है छुट्टी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पाकिस्तान की टीम में नए खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, आगा सलमान, इरफान खान, सैम अयूब, हसीबुल्लाह खान जैसे युवा खिलाड़ियों को मैका दिया जा सकता है. जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टार बल्लेबाद बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
बाबर आजम के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपने ही मुल्क में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था. जबकि ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज में उनका बल्ला शांत रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी इस टूर्नामेंट से छुट्टी हो सकती है.
जबकि इंजरी के बाद वापसी कर रहे शहीन अफरीदी पूरी लय में नहीं हैं. उनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं रही है जिसके लिए वह जाने जाते हैं. बता दें कि उनकी रफ्तार में बारी गिरावट नजर आई है., शाहीन 130 से 135 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग कर रहे हैं. शहीन नई बॉल से भी विकेट चटका पा रहे हैं. ऐसे में उनका भी ऐसे में टीम से पत्ता साफ हो सकता है.
Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान का संभावित स्क्वाड:
मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, आगा सलमान, इरफान खान, सैम अयूब, हसीबुल्लाह खान, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, अराफात मिन्हास, ओमैर यूसुफ, जहांदाद खान, सुफियान मुकीम, मोहम्मद आमिर, मीर हमज़ा