Jay Shah: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. जिसमें रोहित शर्मा की गैर-हारिजी में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. हिटमैन निजी कारणों के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो सकती है. वहीं इस सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके चलते सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है...
Jay Shah ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले लिया बड़ा फैसला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) इंटरनेशनल क्रिकेट से घरेलू क्रिकेट में खेलने पर खिलाड़ियों पर जोर दें रहे हैं. जय शाह ने बड़ा फैसला लिया था कि जो खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे है या फिर इंजरी के बाद टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं तो उन्हें हर हाल में घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना होगा.
मोहम्मद शमी लंबे समय से बाहर चल रे थे उन्होंने 1 साल के बाद रणजी में बंगाल के लिए मैच खेला और पहली पारी में 1 विकेट लिए. जिसके बाद खबर आ रही है कि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं. अगर, कोई भी खिलाड़ी इस प्रक्रिया को फोलो करता है तो कमबैक होना निश्चित है.
मयंक-रहाणे और पुजारा इन प्लेयर्स को कर सकते हैं रिप्लेस
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और मयंक अग्रवाल जैसे लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ये खिलाड़ी जय शाह (Jay Shah) बात मानते हुए लगातार घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. पुजारा और रहाणे के टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की मांग भी की जा रही है.
अगर, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चलता है तो जय शाह (Jay Shah) चतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. पुजारा ऑस्ट्रेलिया में कंगारू के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से भी है. अगर, उन्हें BGT में शामिल किया जाता है तो भारतीय टीम को फायदा हो सकता है.